CSK vs KKR Updates: जडेजा और देशपांडे के बाद कप्तान ऋतुराज का कमाल, सात विकटों से मुकाबला जीतकर चेन्नई ने रोका कोलकाता का विजयरथ
- अपना पांचवां मुकाबला खेले रही है सुपर किंग्स
- अपना चौथा मुकाबला खेले रही है नाइट राइडर्स
- नाइट राइडर्स पर भारी पड़ी है चेन्नई सुपर किंग्स
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले जो हफ्तों में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के बाईसवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने थीं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर विजयी अभियान जारी रखते हुए कोलकाता को सात विकटों से मात दी। चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 67 रन), रवींद्र जडेजा (3 विकेट) और तुषार देशपांडे (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि अपने शुरुआती तीन मैच जीतकर चेन्नई पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन पहली हार का सामना करना पड़ा।
रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने ढाया कहर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। पारी की पहली ही गेंद पर फिल सॉल्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बाद सुनील नारायण (27 रन) और अंगकृष्ण रघुवंशी (24 रन) की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। लेकिन पावरप्ले के बाद अपने पहले ही ओवर में रवींद्र जडेजा ने एक के बाद एक दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अगले ओवर में वेंकटेश अय्यर (3 रन) भी जडेजा की फिरकी में फंसकर पवेलियन लौट गए। वहीं रमनदीप सिंह (13 रन) एक छोटी-सी पारी खेलकर चलते बने। जबकि रिंकू सिंह (9 रन) और आंद्रे रसल (10 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर (34 रन) ने अंत तक एक छोर को संभाले रखा। इसकी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 137 रनों के चुनौतीपूर्ण टोटल तक पहुंच सकी। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट हासिल किए।
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली कप्तानी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार शुरुआत की। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र की ओपनिंग जोड़ी ने 27 रनों की छोटी-सी साझेदारी निभाई। लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद रचिन रवींद्र (15 रन) पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बावजूद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी डेरिल मिचेल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन डेरिल मिचेल (25 रन) एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। हालांकि, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी अर्धशतकीय पारी के जारी रखते हुए शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचाया। जबकि शिवम दुबे (28 रन) के पवेलियन लौटने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 67 रन) ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ मिलकर 14 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल किया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सात विकटों से इस मुकाबले को जीतकर अपने हार के सिलसिले को खत्म किया।
Live Updates
- 8 April 2024 11:07 PM IST
कप्तान ऋतुराज ने खत्म किया मुकाबला
शिवम दुबे के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे एमएस धोनी ने शानदार पारी खेलने वाले युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को विनिंग रन बनाने का मौका दिया। जहां अनुकल रॉय की गेंद पर चौका लगाकर ऋतुराज ने 14 गेंदें शेष रहते अपनी टीम को सात विकटों से जीत दिलाई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेली।
- 8 April 2024 11:01 PM IST
वैभव ने शिवम दुबे को किया क्लीन बोल्ड
डेरिल मिचेल के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के बेहद करीब पहुंचाया। लेकिन जीत से पहले एक छ्क्का खाने के बाद शिवम दुबे को वैभव अरोड़ा ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 17 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन है। - 8 April 2024 10:37 PM IST
नारायण ने डेरिल मिचेल को भेजा पवेलियन
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर कोलकाता को मुकाबले से बाहर करने वाले डेरिल मिचेल (25 रन) सुनील नारायण की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 99 रन है।
- 8 April 2024 10:32 PM IST
कप्तान ऋतुराज ने लगाया शानदार अर्धशतक
इस सीजन के शुरुआती कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाने वाले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 45 गेंदों में बतौर कप्तान अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी पूरी की। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 12 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 96 रन है।
- 8 April 2024 10:23 PM IST
ऋतुराज-मिचेल ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
रचिन रवींद्र के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे डेरिल मिचेल ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 10 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 80 रन है।
- 8 April 2024 10:05 PM IST
पावरप्ले में पचास रनों के पार पहुंची चेन्नई
रचिन रवींद्र के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले के अंतिम दो ओवरों में कुछ शानदार शॉर्ट खेलते हुए टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 52 रन है।
- 8 April 2024 9:55 PM IST
वैभव अरोड़ा ने रचिन रवींद्र को भेजा पवेलियन
पारी के शुरुआती तीन ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रचिन रवींद्र वैभव अरोड़ा की गेंद पर एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर खड़े वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। रचिन रवींद्र 8 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 29 रन है।
- 8 April 2024 9:49 PM IST
रचिन-ऋतुराज की धमाकेदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती तीन ओवरों में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 रन बटोर लिए। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 26 रन है।
- 8 April 2024 9:20 PM IST
सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया। रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे और मुस्ताफिजुर रहमान की शानदार गेंदबाजी के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट गवांकर महज 137 रन बना सकी। - 8 April 2024 9:18 PM IST
मुस्ताफिजुर रहमान ने दिया दोहरा झटका
पारी के आखिरी ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक कप्तान श्रेयस अय्यर (34 रन) और मिचेल स्टार्क (0 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान उन्होंने इस ओवर में महज दो रन दिए। इसकी वजह से कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गवांर महज 137 रन ही बना सकी।
Created On :   8 April 2024 7:01 PM IST