वनडे वर्ल्ड कप 2023: 46 दिन के टूर्नामेंट में टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीता दिल, बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक हर तरह से चैम्पियन रहा भारत

46 दिन के टूर्नामेंट में टीम के सभी खिलाड़ियों ने जीता दिल, बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक हर तरह से चैम्पियन रहा भारत
  • लगातार दस मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी भारतीय टीम
  • फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली इकलौती हार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किया। लेकिन पूरा क्रिकेट जगत जानता है कि इस टूर्नामेंट की सबसे बेस्ट टीम भारत थी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेजबान भारतीय टीम ने करीब डेढ़ महीने धमाकेदार क्रिकेट खेला। इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे फाइनल मुकाबले में पहुंचा। पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने विपक्षी टीमों की तुलना में बहुत शानदार खेल दिखाया। लेकिन वह एक दिन जहां सामने वाली टीम भारत से बेहतर नजर आई वह फाइनल मुकाबले में ही आया। इसकी वजह से एक बार फिर से भारतीय टीम को आईसीसी ट्रॉफी के नॉक-आउट में हार झेलनी पड़ी। बहरहाल, भारतीय टीम भले ही वर्ल्ड कप का खिताब ना जीत सकी हो। लेकिन पूरे टूर्नामेंट में 'मेन इन ब्लू' ने जैसा खेल दिखाया है, उसने हर क्रिकेट प्रेमी को रोमांचित कर दिया।

सभी बल्लेबाजों ने दिखाया दम

इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-8 बल्लेबाजों में चार भारतीय शामिल हैं। इस दौरान सात सौ से भी ज्यादा रनों के साथ विराट कोहली पहले नंबर पर और करीब छह सौ रनों के साथ कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने पांच सौ से ज्यादा और केएल राहुल ने साढ़े चार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस बीच भारतीय टीम के टॉप-5 बल्लेबाजों में से चार बल्लेबाजों के बल्ले से टूर्नामेंट में कम से कम एक शतक निकला। जबकि इकलौते बल्लेबाज शुभमन गिल जो शतक नहीं बना सके वो दो बार शतक के बेहद करीब पहुंचे।

गेंदबाजों ने की धारदार गेंदबाजी

केवल बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी भारतीय टीम का जलवा देखने को मिला। यहां भी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-8 गेंदबाजों में तीन भारतीय शामिल हैं। इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टूर्नामेंट में 24 विकटों के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह 20 विकटों के साथ चौथे नंबर पर और रवींद्र जडेजा 16 विकटों के साथ आठवें नंबर पर मौजूद हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट में कुलदीप यादव ने 15 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 14 विकेट हासिल किए। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने आठ मैचों में विपक्षी टीमों को ऑल-आउट किया।

सभी टीमों को थमाई करारी हार

इस वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले से पहले सभी दस मैचों में विपक्षी टीमों को करारी हार थमाई। भारतीय टीम ने चार मैचों में टारगेट चेज करते हुए सामने वाली टीम को छह या उससे ज्यादा विकटों से मात दी। जबकि टारगेट डिफेंड करते हुए भी भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। इस बीच भारत ने लक्ष्य का बचाव करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 100 रन, श्रीलंका के खिलाफ 302 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 243 रन, नीदरलैंड्स के खिलाफ 160 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से मुकाबला जीता।

Created On :   20 Nov 2023 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story