भारत बनाम आस्ट्रेलिया सीरीज: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, लंबे समय के बाद अश्विन की हुई वापसी, कोहली और रोहित को दिया आराम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, लंबे समय के बाद अश्विन की हुई वापसी, कोहली और रोहित को दिया आराम
  • रोहित, हार्दिक और कोहली को आराम
  • शुरुआती 2 वनडे में राहुल करेंगे कप्तानी
  • अक्षर की जगह सुंदर और अश्विन को मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। सीरीज के शुरुआती 2 वनडे में केएल राहुल कप्तानी करेंगे। वहीं रविंद्र जडेजा उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और चोटिल अक्षर पटेल को आराम दिया गया है। अक्षर चोट की से वजह से सीरीज के शुरुआती दो मैच नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई है। वहीं तीसरे वनडे में सभी सीनियर खिलाड़ी वापसी करेंगे। आज कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की घोषणा की।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज खेली जाएगी। जो कि तीन मैचों की होगा। 22 सितंबर को सीरीज का पहला मोहाली में खेला जाएगा।

अश्विन पर बोले कप्तान रोहित

अश्विन की टीम में वापसी पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, उन्होंने भारत के लिए 100 से ज्यादा वनडे और टेस्ट खेले हैं। ऐसे में वह हमारे लिए सबसे बड़े विकल्प होने चाहिए। हो सकता है वह काफी लंबे समय से इस प्रारूप से दूर हों, लेकिन उन्होंने इस दौरान काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। बता दें कि विश्व के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन ने करीब 18 महीने बाद वनडे टीम में वापसी की है। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेला था। अश्विन ने भारत के लिए अब तक 113 वनडे मैचों में 151 विकेट लिए हैं।

अश्विन के अलावा ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल किया है। बता दें कि ये पांचों वर्ल्डकप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं।

बता दें कि रोहित, विराट, हार्दिक और अक्षर की तीसरे मैच में वापसी हो जाएगी। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने बताया कि ' अगर अक्षर फिटनेस टेस्ट पास कर पाए तो उन्हें तीसरा वनडे खिलाया जाएगा। इसीलिए उनकी जगह सुंदर और अश्विन को भी टीम में रखा गया है।'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2 वनडे के लिए टीम

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर।

तीसरे वनडे के लिए टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर।

Created On :   18 Sept 2023 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story