Warm-Up Matches Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 14 रनों से दी मात, श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत
- मेजबान भारतीय टीम का लगातार दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष बचे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले वर्ल्डकप के विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक खेले जाने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। फिलहाल टूर्मामेंट की सभी टीमें अपने अभ्यास मैच खेल रही हैं। वॉर्म-अप मुकाबलों के इस राउंड के आखिरी दिन भी तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें मेजबान भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 14 रनों से मात दी। वहीं तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम ने 6 विकटों से शानदार जीत दर्ज की।
Live Updates
- 3 Oct 2023 7:44 PM IST
पाकिस्तानी टीम का स्कोर सौ के पार
लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के बाद इफ्तिखार अहमद और बाबर आजम ने पाकिस्तानी टीम की पारी संभाली और 20 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया।
- 3 Oct 2023 7:43 PM IST
15 ओवरों में अफगानिस्तान का स्कोर 80 के पार
धीमी शुरुआत और जल्दी विकेट गंवाने के बाद गुरबाज और रहमत शाह ने अफगान टीम की पारी संभालते हुए 15 ओवरों में 83 रन जोड़ लिए।
- 3 Oct 2023 7:25 PM IST
अफगानिस्तान का स्कोर पचास के पार
पहले पावरप्ले में सधी हुई शुरुआत करने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने महज एक विकेट गवांकर पचास का आंकड़ा पार कर लिया।
- 3 Oct 2023 7:24 PM IST
कप्तान शादाब भी लौटे पवेलियन
पारी के 15वें ओवर में पार्ट टाइम गेंदबाज मार्नस लाबुशेन को एक छक्का लगाने के बाद एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में शादाब खान जोस इंग्लिस को बाउंड्री लाइन पर कैच थमा बैठे।
- 3 Oct 2023 7:20 PM IST
अफगानिस्तान की सधी शुरुआत
शुरुआती ओवरों में बेहद धीमी बल्लेबाजी करने के बाद गुरबाज ने पहले पावरप्ले के अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाते हुए टीम के स्कोर को महज एक विकेट के नुकसान पर 42 रनों तक पहुंचाया।
- 3 Oct 2023 7:11 PM IST
पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका
इमाम और फखर की तरह अब्दुला शफीक भी सेट होकर 12 रन के निजी स्कोर पर सीन एबॉट का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए।
- 3 Oct 2023 7:03 PM IST
पाकिस्तानी पारी का पहला पावरप्ले खत्म
दोनों ओपनर्स की शानदार शुरुआत के बाद इफ्तिखार अहमद और अब्दुला शफीक दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की पारी संभाली और पहले पावरप्ले के बाद टीम के स्कोर को 59 रनों तक पहुंचाया।
- 3 Oct 2023 7:01 PM IST
अफगानिस्तान को लगा पहला झटका
धीमी शुरुआत करने के बाद इब्राहीम जादरान 18 गेंदों में महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। कसुन रजिथा को उनकी शानदार गेंदबाजी का इनाम विकेट के रूप में मिला। - 3 Oct 2023 6:54 PM IST
पाकिस्तानी टीम का स्कोर पचास के पार
अपने दोनों ओपनर्स को गंवाने के बावजूद पाकिस्तानी टीम ने महज 8 ओवरों में ही पचास का आंकड़ा पार कर लिया।
- 3 Oct 2023 6:51 PM IST
फखर जमान भी लौटे पवेलियन
इमाम उल हक के बाद फखर जमान भी अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और ग्लेन मैक्सवेल को बड़ा शॉर्ट लगाने की कोशिश में वॉर्नर को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। फखर ने 24 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली।
Created On :   30 Sept 2023 1:56 PM IST