वनडे वर्ल्ड कप 2023: सुपर संडे के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11

सुपर संडे के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
  • वनडे वर्ल्ड कप में 13वीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं दोनों टीमें
  • भारतीय सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बराबरी की टक्कर

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुकाबला रविवार को दो बार की चैम्पियन मेजबान भारत और पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से दोनों टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपना सफर शुरू करने वाली हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें वनडे वर्ल्ड कप के इस संस्करण का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं। दोनों टीमों का यह मुकाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमों का प्रदर्शन अलग-अलग

पिछले कुछ मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर नजर डाले तो दोनों ही टीमों के प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर रहा है। जहां एक ओर भारतीय टीम ने पिछले महीने एशिया की टॉप टीमों को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता था। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही पिछले महीने के अंत में दोनों टीमों के बीच हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी।

भारत पर भारी पड़ती है ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की रायवलरी दशकों पुरानी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 146 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान कंगारू टीम ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 82 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि भारतीय टीम को महज 56 मैचों में ही जीत मिली है। इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में खेले गए 12 मैचों में से 8 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है, तो महज 4 मैचों में भारत को जीत मिली है। हालांकि, भारतीय सरजमीं पर ये आंकड़े बराबरी के हो जाते हैं क्योंकि भारत में खेले गए 70 वनडे मैचों में से 33 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है, तो भारतीय टीम ने भी 32 मैचों में कंगारूओं को धूल चटाई है।

पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। हालांकि, अगर कोई बल्लेबाज एक बार सेट हो जाए तो वह बड़ी ही आसानी से रन बटोर सकता है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच धीमी होने के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होती जाती है। इसके अलावा अगर कल चेन्नई के वेदर की बात करें तो यहां मौसम साफ रहेगा। लेकिन 50 प्रतिशत बारिश की संभावना भी है। इसलिए हो सकता है कि बारिश मुकाबले में खलल डाले।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंर-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल-इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सेन एबॉट, एडम जम्पा।

Created On :   8 Oct 2023 9:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story