टी-20 वर्ल्ड कप 2024: न्यूयॉर्क के मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
- न्यूयॉर्क के मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
- टी-20 वर्ल्ड कप में आठवीं बार भारत-पाक का महामुकाबला
- अब तक केवल एक बार मिली है पाकिस्तानी टीम को जीत
डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में क्रिकेट का सबसे बड़े मुकाबला आज खेला जाने वाला है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट रायवलरी में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आने वाली हैं। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में आठवीं बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। हालांकि, दोनों टीमों के इस मेगा इवेंट की शुरुआत काफी अलग रही है। जहां भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबला में धमाकेदार जीत हासिल की थी। वहीं पाकिस्तानी टीम को अपने ओपनिंग मुकाबले में करारी हार झेलनी पड़ी थी। दोनों टीमों का यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमों की शुरुआत बिल्कुल विपरीत
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के लिए इस मेगा इवेंट की शुरुआत बिल्कुल अलग रही है। जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को एकतरफा अंदाज में मात दी। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 8 विकटों से बड़ी ही आसानी से अपने नाम किया था। वहीं पाकिस्तानी टीम को अपने पहले मुकाबले मेजबान यूएसए के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। पाकिस्तानी टीम यह रोमांचक मुकाबला सुपर ओवर में गंवाया था। इसलिए इस महामुकाबले में भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए सुपर-8 की ओर बड़ा कदम बढ़ाना चाहेगी। जबकि पाकिस्तानी टीम की नजर यह महामुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में वापसी पर होगी।
पाकिस्तान पर भारी पड़ी है भारतीय टीम
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के नौ संस्करणों में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त रायवलरी देखने को मिली है। इस मेगा इवेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें कुल सात बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने छह मुकाबलों में बाजी मारी है। जबकि पाकिस्तान को महज एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है। भारतीय टीम की इन छह जीतों में मेगा इवेंट के पहले संस्करण में खिताबी मुकाबले की जीत भी शामिल है। जबकि पाकिस्तानी टीम को अपने इकलौती जीत साल 2021 में भारत की मेजबानी में यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में मिली थी।
न्यूयॉर्क की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार
भारत-पाकिस्तान का यह महामुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। अमेरिका के इस मैदान को मेगा इवेंट की शुरुआत से ठीक पहले तैयार किया गया है। इसके साथ ही इस मैदान की पिच 'ड्रॉप-इन पिच' है। इसलिए अभी तक इस मैदान की पिच अच्छी तरह से सेटल नहीं हो पाई। इसकी वजह से यह पिच गेंदबाजों के अधिक मददगार साबित हुई है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को स्विंग और अनियमित बाउंस के साथ स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिलती है। इस मैदान पर अभी तक लो-स्कोरिंग मुकाबले ही देखने को मिले हैं। इसलिए यह महामुकाबला भी लो-स्करिंग होने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज और कुलदीप यादव।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस राउस।
Created On :   9 Jun 2024 3:51 PM IST