IND vs BAN Updates: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, भारत की बांग्लादेश पर 50 रनों से एकतरफा जीत

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, भारत की बांग्लादेश पर 50 रनों से एकतरफा जीत
  • भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का मैच
  • सुपर-8 के पहले मैच में भारत की शानदार जीत
  • सुपर-8 के पहले मैच में बांग्लादेश को मिली हार

डिजिटल डेस्क, एंटीगुआ। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट की जंग अब सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है। जहां भारतीय टीम आज अपना दूसरा सुपर-8 मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने विजयरथ को बरकरार रखते हुए बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में 50 रनों से मात दी। भारतीय टीम की इस जीत में सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि, हार्दिक पांड्या (नाबाद 50 रन और 1 विकेट) का ऑलराउंड प्रदर्शन मुकाबले में सबसे बड़ा गेम चेंजर साबित हुआ। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपने विजयरथ को बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। जबकि दूसरी ओर बांग्लादेश को सुपर-8 राउंड में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।

पांड्या, कोहली और ऋषभ ने खेली शानदार पारियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 39 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (23 रन) एक छोटी-सी तूफानी पारी खेल पवेलियन लौट गए। हालांकि, विराट कोहली ने अपनी तूफानी पारी जारी रखते हुए पावरप्ले में टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन तंजीम हसन साकिब ने अपनी रफ्तार का कमाल दिखाते हुए एक ही ओवर में विराट कोहली (37 रन) और सूर्यकुमार यादव (6 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दोहरे झटके के बावजूद ऋषभ पंत ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि ऋषभ पंत (36 रन) के आउट होने के बाद शिवम दुबे (34 रन) ने रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई। वहीं अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या (नाबाद 50 रन) ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक लगाया। सभी बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 196 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। बांग्लादेश की ओर से तंजीद हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने सर्वाधिक दो-दो विकेट चटकाए।

कुलदीप, बुमराह और अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत खराब रही। अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज लिटन दास (13 रन) एक धीमी शुरुआत के बाद सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, तंजीद हसन ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के साथ एक अच्छी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन मीडिल ओवर्स में कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक तंजीस हसन (29 रन) और तौहीद हृदय (4 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन (11 रन) भी कुलदीप यादव की फिरकी के जाल में फंसकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने एक अच्छी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी ने पुरानी गेंद के साथ कमाल दिखाते हुए बांग्लादेश के मीडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। दोनों गेंदबाजों ने एक के बाद एक बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अंत में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 146 रन ही बना सकी। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह-अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 22 Jun 2024 9:36 PM IST

    हार्दिक पांड्या ने लगाया तूफानी अर्धशतक

    इस मुकाबले में भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में पारियां खेली। लेकिन कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका था। हालांकि, हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवरों में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से तूफानी अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को दो सौ रनों के बेहद करीब पहुंचाया। 

  • 22 Jun 2024 9:26 PM IST

    रिशाद हुसैन की फिरकी में फंसे शिवम दुबे

    शिवम दुबे ने हार्दिक पांड्या के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर भारतीय टीम को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन पारी के 18वें ओवर में रिशाद हुसैन को एक छक्का लगाने के बाद एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में शिवम दुबे क्लीन बोल्ड हो गए। दुबे ने 24 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 18 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 170 रन है।

  • 22 Jun 2024 9:20 PM IST

    डेढ़ सौ रनों के पार पहुंची भारतीय टीम

    ऋषभ पंत के पवेलियन लौटने के बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया। दोनों बल्लेबाजों की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने पारी के 17वें ओवर में डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा पार किया। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 17 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 155 रन है।

  • 22 Jun 2024 8:58 PM IST

    रिशाद हुसैन की फिरकी में फंसे ऋषभ पंत

    विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के पवेलियन लौटने के बाद ऋषभ पंत ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। लेकिन रिशाद हुसैन के खिलाफ एक छक्का और एक चौका लगाने के बाद रिवर्स शॉर्ट खेलने की कोशिश में तंजीम हसन साकिब को कैच थमा बैठे। ऋषभ पंत 24 गेंदों में 36 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 12 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 110 रन है।

  • 22 Jun 2024 8:45 PM IST

    तंजीम हसन ने सूर्या को भी भेजा पवेलियन

    विराट कोहली के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे इनफॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। लेकिन तंजीम हसन साकिब ने वापसी करते हुए एक शानदार गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर सूर्यकुमार यादव को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सूर्या 2 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 9 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 80 रन है।

  • 22 Jun 2024 8:38 PM IST

    तंजीम हसन ने विराट कोहली को किया क्लीन बोल्ड

    इस मेगा इवेंट में अपनी लय में नजर नहीं आ रहे विराट कोहली ने इस मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की। लेकिन युवा तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब के खिलाफ एक बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में विराट कोहली क्लीन बोल्ड हो गए। विराट कोहली 28 गेंदों में 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

  • 22 Jun 2024 8:27 PM IST

    पावरप्ले में पचास रनों के पार पहुंची भारतीय टीम

    कप्तान रोहित शर्मा के साथ धमाकेदार शुरुआत करने वाले विराट कोहली ने उनके पवेलियन लौटने के बावजूद अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी। इसकी बदौलत भारतीय टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में पचास रनों का आंकड़ा पार किया। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 53 रन है।

  • 22 Jun 2024 8:22 PM IST

    शाकिब की फिरकी में फंसे कप्तान रोहित शर्मा

    अपनी धमाकेदार शुरुआत को कप्तान रोहित शर्मा ने पारी के चौथे ओवर में भी जारी रखा। लेकिन शाकिल अल हसन ने एक छक्का और एक चौका खाने के बाद दमदार वापसी करते हुए रोहित शर्मा को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। रोहित शर्मा 11 गेंदों में 23 रन बनाकर बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में जेकर अली को कैच थमा बैठे। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 4 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 39 रन है।

  • 22 Jun 2024 8:14 PM IST

    रोहित और कोहली ने दिलाई तूफानी शुरुआत

    रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी अभी तक इस मेगा इवेंट में कुछ खास नहीं कर सकी थी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में दोनों की जोड़ी ने तूफानी अंदाज में शुरुआत करते हुए शुरुआती तीन ओवरों में बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर कूटाई की। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 3 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 29 रन है।

  • 22 Jun 2024 7:36 PM IST

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    बांग्लादेश: तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

Created On :   22 Jun 2024 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story