टी-20 वर्ल्ड कप 2024: अपने आखिरी सुपर-8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मुकाबला
- सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जगह लगभग पक्की
- सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत जरूरी
डिजिटल डेस्क, सेंट लूसिया। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट की जंग अब सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है। जहां भारतीय टीम आज अपना आखिरी सुपर-8 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में धमाकेदार प्रदर्शन कर सुपर-8 राउंड में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि, सुपर-8 राउंड में दोनों टीमों का प्रदर्शन बिल्कुल अलग रहा है।
इस दौरान भारतीय टीम ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को बांग्लादेश पर जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। इसलिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कंगारू टीम को यह मुकाबला जीतना होगा। दोनों टीमों का यह मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमों में सेमीफाइनल और बदले की जंग
इस मेगा इवेंट के पहले राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था। दोनों ही टीमें ग्रुप स्टेज में बिना कोई मैच हारे सुपर-8 राउंड में पहुंची थीं। हालांकि, सुपर-8 राउंड में दोनों टीमों का प्रदर्शन बिल्कुल अलग रहा है। जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इस राउंड के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय है।
वहीं मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज की। लेकिन दूसरे मुकाबले में कंगारू टीम को अफगानिस्तान के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। इसलिए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत हासिल कर सेमीफाइनल की ओर बड़ा कदम बढ़ाना चाहेगी। जबकि भारतीय टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर करके पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने पर होगी।
मेगा इवेंट में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सभी फॉर्मेट्स में हमेशा से एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती आई हैं। इस दौरान क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी दोनों टीमों के बीच जोरदार भिड़त देखने को मिली है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने बढ़त बनाते हुए 19 मुकाबलों में बाजी मारी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को महज 11 मुकाबलों में जीत मिली है।
इसके अलावा अगर टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें दोनों टीमों कुल 5 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। जहां भारतीय टीम ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को दो मुकाबलों में जीत नजीब हुई है। दोनों टीमें इस मेगा इवेंट में साल 2016 के बाद से पहली बार आमने-सामने आने वाली हैं। इस पिछली भिड़ंत में विराट कोहली की मास्टर क्लास ने भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।
मुकाबले के लिए पिच और वेदर रिपोर्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में यह मैदान बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार साबित हुआ है। हालांकि, गेंदबाजों के लिए पिच ज्यादा बेहतर साबित हुई है। इस मैदान पर पिछला मुकाबला वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था। जहां एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला था।
इसका मतलब दोनों टीमों का यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग होने की उम्मीद है। इसके अलावा अगर मौसम की बात करें तो दोनों टीमों के बीच होने वाली इस जोरदार टक्कर में बारिश खलल डाल सकती है। इस मैच के दौरान बारिश होने की आशंका 55 फीसदी है। इस दौरान 1-2 घंटे तक लगातार बारिश हो सकती है। इसका मतलब यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित हो सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
Created On :   24 Jun 2024 3:06 PM IST