IND vs AFG Updates: सूर्यकुमार यादव के बाद जसप्रीत बुमराह ने दिखाया कमाल, भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से दी करारी शिकस्त
- भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला
- दोनों टीमों ने ग्रुप स्टेज में अपने शुरुआती तीन मैच जीते
- अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक अजेय भारतीय टीम
डिजिटल डेस्क, बारबाडोस। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट की जंग अब सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है। जहां भारतीय टीम आज अपना पहला सुपर-8 मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरी थी। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को एकतरफा अंदाज में 47 रनों से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की इस जीत में सूर्यकुमार यादव (53 रन) और जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (3 विकेट) का शानदार प्रदर्शन बेकार गया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपना विजयरथ जारी रखते हुए अपना लगातार चौथा मुकाबला जीता है। जबकि ग्रुप स्टेज में लगातार तीन मैच जीतने वाली अफगानिस्तान की टीम को लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी।
सूर्याकुमार ने लगाया शानदार अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा (8 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, विराट कोहली और ऋषभ पंत की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक अपने तीन ओवरों में ऋषभ पंत (20 रन), विराट कोहली (24 रन) और शिवम दुबे (10 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाकर भारतीय टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। इस तिहरे झटके के बाद सूर्युकमार यादव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार अर्धशतक लगाया। हालांकि, अंतिम ओवरों में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए एक के बाद एक सूर्यकुमार यादव (53 रन), हार्दिक पांड्या (32 रन) और रवींद्र जडेजा (7 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन अंत में अक्षर पटेल (12 रन) ने एक छोटी-सी पारी खेलते हुए भारतीय टीम को 180 रनों के पार पहुंचाया। सभी बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 181 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। अफगानिस्तान की ओर से फजल हक फारूकी और राशिद खान ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट चटकाए।
बुमराह और अर्शदीप की धारदार गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत भी बेहद निराशाजनक रही। इनफॉर्म ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (11 रन) कुछ अच्छे शॉर्ट्स के बाद पवेलियन लौट गए। जबकि इब्राहिम जादरान (8 रन) और हजरतुल्लाह जजई (2 रन) की कुछ खास नहीं कर सके। इस तिहरे झटके के बाद अजमतुल्लाह उमरजई (26 रन) और गुलबदीन नइब (17 रन) की जोड़ी ने अच्छी साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को पचास रनों के पार पहुंचाया। लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए एक के बाद एक दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान (19 रन) और मोहम्मद नबी (14 रन) की जोड़ी ने थोड़ी देर तक अफगानिस्तान की पारी संभाली। लेकिन यह दोनों बल्लेबाज भी अपनी शुरुआत को बड़ी पारी नहीं तब्दील कर सके। जबकि कप्तान राशिद खान (2 रन) की कुछ खास नहीं कर सके। अंत में नूर अहमद (12 रन) ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स खेलकर टीम के हार के अंतर को कम करने की कोशिश की। लेकिन अंत में अफगानिस्तान की पूरी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवरों में महज 7 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जबक अर्शदीप सिंह ने भी तीन विकेट और कुलदीप यादव दो विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 20 Jun 2024 11:43 PM IST
भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से दी मात
जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में महज 134 रनों पर ढेर हो गई। पारी की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने नूर अहमद को पवेलियन भेजकर अफगानिस्तान की पारी समेटी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपना पहला सुपर-8 मुकाबला 47 रनों से जीत लिया।
- 20 Jun 2024 11:31 PM IST
अर्शदीप सिंह ने राशिद और नवीन को किया आउट
नई गेंद के साथ विकेट हासिल नहीं कर पाने वाले अर्शदीप सिंह ने पुरानी गेंद के साथ अपने कमबैक स्पेल में एक के बाद एक दो गेंदों में राशिद खान और नवीन उल हक को पवेलियन का रास्ता दिखाया। राशिद खान 6 गेंदों में 2 रन और नवीन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 18 ओवर के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 125 रन है।
- 20 Jun 2024 11:29 PM IST
कुलदीप की फिरकी में फंसे मोहम्मद नबी
कुलदीप यादव ने अपने आखिरी ओवर में भी फिरकी का कमाल दिखाते हुए मोहम्मद नबी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुलदीप यादव ने एक छक्का खाने के बाद नबी को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। नबी 14 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 17 ओवर के बाद सात विकेट के नुकसान पर 119 रन है।
- 20 Jun 2024 11:25 PM IST
जसप्रीत बुमराह ने नजीबुल्लाह को भेजा पवेलियन
अपने पहले स्पेल में नई गेंद के साथ एक के बाद एक दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपने कमबैक स्पले में सेट बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जादरान 17 गेंदों में 19 रन बनाकर अर्शदीप सिंह को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 16 ओवर के बाद छह विकेट के नुकसान पर 107 रन है।
- 20 Jun 2024 10:55 PM IST
रवींद्र जडेजा ने उमरजई को भेजा पवेलियन
इस मेगा इवेंट में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाने वाले रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए सेट बल्लेबाज अजमतुल्लाह उमरजई को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उमरजई 20 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 12 ओवर के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 75 रन है।
- 20 Jun 2024 10:53 PM IST
कुलदीप की फिरकी में फंसे गुलबदीन नइब
इस मेगा इवेंट में पहली बार खेल रहे कुलदीप यादव ने अपने दूसरे ओवर में फिरकी का कमाल दिखाते हुए सेट बल्लेबाज गुलबदीन नइब को पवेलियन का रास्ता दिखाया। नइब 21 गेंदों में 17 रनों की धीमी पारी के बाद बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 11 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 71 रन है।
- 20 Jun 2024 10:32 PM IST
जसप्रीत बुमराह की स्लोअर बॉल पर फंसे जजई
अपने पहले ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को पवेलियन भेजने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर में अपनी पहली ही गेंद पर हजरतुल्लाह जजई को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। जजई 4 गेंदों में 2 रन बनाकर स्लोअर बॉल पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 5 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 27 रन है।
- 20 Jun 2024 10:29 PM IST
अक्षर पटेल की फिरकी में फंसे इब्रहिम जादरान
अपना पहला ओवर लेकर आए अक्षर पटेल ने अपनी पहली ही गेंद पर इब्राहिम जादरान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इब्राहिम जादरान 11 गेंदों में 8 रन बनाकर कवर्स पर शॉर्ट खेलने की कोशिश में रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 4 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 23 रन है।
- 20 Jun 2024 10:18 PM IST
बुमराह ने रहमानुल्लाह गुरबाज को भेजा पवेलियन
रहमानुल्लाह गुरबाज ने पारी के पहले ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ एक चौका और एक छक्का लगाकर धमाकेदार शुरुआत की। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी दूसरी ही गेंद पर गुरबाज को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। गुरबाज 8 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। इस समय अफगानिस्तान का स्कोर 2 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 14 रन है।
- 20 Jun 2024 9:53 PM IST
भारत ने अफगानिस्तान को दिया 182 रनों का लक्ष्य
टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद सूर्यकुमार यादव (53 रन) और हार्दिक पांड्या (32 रन) की जोड़ी ने शानदार पारियां खेली। जबकि अंत में अक्षर पटेल (12 रन) ने आखिरी ओवरों में एक छोटी-सी कैमियो खेलकर भारतीय टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 181 रनों तक पहुंचाया। अफगानिस्तान के सामने 182 रनों का बड़ा लक्ष्य है।
Created On :   20 Jun 2024 7:58 PM IST