टी-20 वर्ल्ड कप 2024: पांच टीमों ने किया सुपर-8 के लिए क्वालिफाई, छह टीमें हुई टूर्नामेंट से बाहर, इन नौ टीमों के बीच अगले राउंड में जाने की दौड़
- अब तक पांच टीमों ने किया सुपर-8 में क्वालिफाई
- कुल छह टीमें हुई टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से बाहर
- अब सुपर-8 की रेस में नौ टीमों के बीच टक्कर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट के लिए अगले राउंड यानि की सुपर-8 की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती नजर आ रही है। भारतीय टीम समेत चार ग्रुप्स से कुल पांच टीमें अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर गई हैं। हालांकि, अब भी सुपर-8 राउंड की तीन टीमों का नाम तय नहीं हो सका है। जबकि न्यूजीलैंड और श्रीलंका सहित कुल छह टीमों के लिए टूर्नामेंट का सफर समाप्त हो गया है।
पांच टीमों ने किया सुपर-8 में क्वालिफाई
इस मेगा इवेंट में कुल 29 ग्रुप स्टेज मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान टूर्नामेंट के अगले राउंड के लिए पांच टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं। इसमें ग्रुप-ए से तीन मैचों में तीन जीत के साथ भारतीय टीम, ग्रुप-बी में तीन मैचों में तीन जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप-सी से तीन मैचों में तीन जीत के साथ अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज सहित ग्रुप-डी से तीन मैचों में तीन जीत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है। इन सभी टीमों के क्वालिफिकेशन के बाद अभी भी सुपर-8 में कुल तीन टीमों की जगह शेष है।
छह टीमें हुई टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से बाहर
इसके अलावा ग्रुप स्टेज के 29 मुकाबलों के बाद कुल छह टीमें टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई हैं। इनमें ग्रुप-बी में तीन मैचों में दो हार के साथ नामिबिया और चार मैचों में चार हार के साथ ओमान, ग्रुप-सी में तीन मैचों में दो हार के साथ युगांडा, तीन मैचों में तीन हार के साथ पपुआ न्यू गिनी और दो मैचों में दो हार के साथ न्यूजीलैंड, ग्रुप-डी में तीन मैचों में दो हार के साथ श्रीलंका की टीम शामिल है। इस तरह कुछ छह टीमों का सफर इस मेगा इवेंट में अब समाप्त हो गया है।
सुपर-8 की रेस में कौन-कौन सी टीमें
इस मेगा इवेंट के अगले राउंड यानि कि सुपर-8 में अभी भी तीन टीमों की जगह खाली है। इसके लिए कुल नौ टीमों की जद्दोजहद जारी है। इसमें ग्रुप-ए की यूएसए, पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड, ग्रुप-बी की स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के अलावा ग्रुप-डी की बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल की टीमें शामिल हैं। अभी तक केवल ग्रुप-सी ही है, जिसकी दोनों क्वालिफाइड टीमें तय हो चुकी हैं। हालांकि, इस हफ्ते के अंत होने तक टूर्नामेंट की सभी अंतिम आठ टीमों की तस्वीर साफ हो जाएगी।
Created On :   14 Jun 2024 4:18 PM IST