ICC Player Of The Month Awards: आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद बुमराह को जय शाह ने दी बधाई, कही ये बात

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद बुमराह को जय शाह ने दी बधाई, कही ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उनके साथ ही इस अवॉर्ड के लिए साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डैन पैटरसन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी नॉमिनेट किया था। बुमराह ने इन दोनों को पछाड़कर अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं, वीमेंस कैटेगरी में एनाबेल सदरलैंड को यह अवॉर्ड प्राप्त हुआ। उनके साथ भारत की स्मृति मंधाना और साउथ अफ्रीका की एन मलाबा भी रेस में शामिल थीं।

जय शाह ने दी बधाई

बुमराह के इस अचीवमेंट पर आईसीसी प्रमुख जय शाह ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "दिसंबर के लिए 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' जीतने पर जसप्रीत बुमराह और एना सदरलैंड को बधाई! हमारे खेल के ये दो सुपरस्टार 2024 में आईसीसी के सर्वोच्च व्यक्तिगत सम्मान, सर गारफील्ड सोबर्स आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर और रेचल हेहो-फ्लिंट आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित हैं, जिनकी घोषणा इस महीने के अंत में की जाएगी।"

इससे पहले आईसीसी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इस बात की जानकारी दी गई थी। आईसीसी ने लिखा, "जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत सीरीज में बाकियों से एक पायदान ऊपर।"

बुमराह ने दूसरी बार जीता अवॉर्ड

बता दें कि बुमराह ने यह अवार्ड दूसरी बार जीता है। उन्होंने दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले और 22 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 14.22 रहा। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद क्रिकेट जगत में यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या बुमराह को ऑल टाइम ग्रेट फास्ट बॉलर की श्रेणी में शामिल किया जाना चाहिए।

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए। वह दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 20 से कम की औसत के साथ 200 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह ने अब तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 205 विकेट लिए हैं। उनका यह प्रदर्शन दर्शाता है कि वो कितने आला दर्जे के क्रिकेटर हैं।

Created On :   15 Jan 2025 3:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story