Champions Trophy 2025: अपने सभी मैच लाहौर में खेलेगी टीम इंडिया! अगले हफ्ते शेड्यूल जारी कर सकती है आईसीसी
- न्यूट्रल नहीं पाकिस्तान में ही सारे मैच खेलेगी टीम इंडिया
- मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया दावा
- तैयारियों का जायजा लेने लाहौर पहुंचेगा आईसीसी का डेलीगेशन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में अगले साल मिनी वर्ल्डकप कही जाने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी होनी है। जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट (आईसीसी) इस टूर्नामेंट का जल्द ही शेड्यूल जारी कर सकती है, जिसके मुताबिक टीम इंडिया के सभी मैच पाकिस्तान में होना ही तय किया गया है।
इस दिन हो सकता है शेड्यूल जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी 11 नवंबर को टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करेगी। इस शेड्यूल में अभी वेन्यू को लेकर कोई जानकारी नहीं होगी। कुछ समय बाद इसकी घोषणा होगी। इसकी वजह पाकिस्तान बोर्ड का स्टेडियमों का चमकाने का काम है।
वहीं, दूसरी तरफ बीसीसीआई ने भारतीय टीम को इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान भेजने का अभी तय नहीं किया है। बोर्ड की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है। इस सब के बीच शेड्यूल को लेकर आई रिपोर्ट में यह कहा गया है कि भारत के सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे।
अगले साल फरवरी-मार्च में होगा आयोजन
चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि शेड्यूल में भारत के सभी मैच पाकिस्तान में ही होना तय हुए हैं। टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाएगा। इसकी शुरूआत 19 फरवरी को होगी। वहीं, खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच लाहौर में खेलेगी।
पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, आईसीसी का एक डेलीगेशन इस महिने की 10 से 12 तारीख तक लाहौर पहुंचेगा और तैयारियों का जायजा लेगा। इसी दौरान ट्रॉफी का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट में 8 टीमें होंगी जो दो ग्रुपों में बंटी होंगी। पहले ग्रुप में यानी ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम रहेगी। वहीं, ग्रुप बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम होगी। ओपनिंग मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में 19 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया 20 फरवरी को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
Created On :   7 Nov 2024 11:27 PM IST