ICC Champions Trophy 2025: ICC खिताब जीतने के बाद विराट कोहली का रिएक्शन आया सामने, कहा- 'ये भगवान का वरदान है, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं'

- भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता
- न्यूजीलैंड को भारत ने 4 विकेट से हराया
- विराट कोहली ने जताई अपनी खुशी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। भारत की ये जीत विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी ज्यादा अहम थी। कोहली ने टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताते हुए कहा है कि, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। साथ ही उन्होंने इस जीत का श्रेय भी पूरी भारतीय टीम को दिया है।
विराट ने सेमिफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 98 गेंदें खेली थीं, जिसमें 5 चौके लगाए थे। हालांकि, कोहली का फाइनल में प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा था, एक रन बनाकर ही वो आउट हो गए थे। लेकिन पूरा टूर्नामेंट देखें तो उना शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। बता दें, कोहली ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में 218 रन बनाने के साथ-साथ उन्होंने एक हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी भी लगाई।
कोहली ने क्या कहा?
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह की हार मिली थी, जिसका जिक्र भी विराट ने किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, विराट ने कहा, 'हमें चैंपियंस ट्रॉफी जीते हुए काफी साल हो गए थे। अब इस फॉर्मेट में खिताब जीतना वाकई अच्छा रहा और हमारा यही लक्ष्य था। ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी कठिन रहा। हमने वापसी के बाद अब बड़ा टूर्नामेंट जीता है। इससे आत्मविश्वास बढ़ गया है।'
चार टूर्नामेंट्स की जीत का रहे हिस्सा
कोहली ने आगे कहा कि, 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं। आईसीसी के चार टूर्नामेंट्स को जीतना वाकई ईश्वर का वरदान है।' बता दें, कोहली भारत की वनडे विश्व कप 2011 की जीत का भी हिस्सा थे। इसके बाद वे चैंपियंस ट्रॉफी 2013 विनिंग टीम का हिस्सा रहे। विराट कोहली ने भारत के लिए टी20 विश्व कप 2024 में भी खेला और अब चैंपियंस ट्रॉफी जीत का हिस्सा बन गए हैं।
Created On :   10 March 2025 4:37 PM IST