ICC Cricketer of the Year: बुमराह के सिर सज सकता है आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ताज, 2024 में लिए 86 विकेट, टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्डकप भी जिताया

बुमराह के सिर सज सकता है आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का ताज, 2024 में लिए 86 विकेट, टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्डकप भी जिताया
  • 2024 में शानदार रहा जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
  • ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और ICC प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए हुए नॉमिनेट
  • जो रूट और हैरी ब्रुक के नाम भी शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2024 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर कैटेगरी में नॉमिनेट हुए हैं। उनके साल 2024 के प्रदर्शन को देखें तो वो ये दोनों ही खिताब जीतने की रेस में टॉप पर बने हुए हैं।

बुमराह ने साल 2024 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों में कुल 86 विकेट लिए हैं। टेस्ट में भी उनके नाम सबसे ज्यादा 71 विकेट हैं। उन्होंने अपने शानदार बॉलिंग से भारत को टी-20 वर्ल्डकप भी जिताया है। वह इस मेगा टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर भी चुने गए थे।

आईसीसी ने इन दोनों ही अवॉर्ड्स के लिए 4-4 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड तीनों फॉर्मेट में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले प्लेयर को मिलता है। उन्हें सर गारफिल्ड सॉबर्स ट्रॉफी दी जाती है। बुमराह के अलावा इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड भी रेस में हैं।

बुमराह के शानदार रहा 2024

इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस साल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 71 विकेट लिए हैं। इसकी दौरान उनका औसत 14.92 का रहा, जो कि बेहद शानदार है। इस दौरान 45 रन देकर 6 विकेट, उनका एक इनिंग में बेस्ट प्रदर्शन रहा। वहीं बात करें वनडे की तो उन्होंने इस साल एक भी वनडे मैच नहीं खेला।

टी-20 वर्ल्डकप के बेस्ट प्लेयर बने

बुमराह इस साल अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से टीम इंडिया इसे जीत सकी। बुमराह ने टूर्नामेंट में खेले 8 मैचों में 15 विकेट हासिल किए। फाइनल में भी उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स और मार्को यानसन के अहम विकेट झटके। पूरे टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया। ऐसे में टेस्ट और टी-20 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए वह आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीत सकते हैं।

Created On :   31 Dec 2024 1:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story