शुभमन गिल के शतक के बाद शमी और मोहित की पेस से पस्त हुए हैदराबाद, लगातार दूसरे सीजन गुजरात ने बनाई प्लेऑफ में जगह
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 62वां मुकाबला गुजरात टाइंटस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन ने हैदराबाद को 34 रनों से मात देकर लगातार दूसरे सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। गुजरात की इस धमाकेदार जीत में शुभमन गिल के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने ना सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया बल्कि टॉप-2 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।
शुभमन गिल ने लगाया पहला आईपीएल शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में इनफॉर्म ऋद्धिमान साहा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस बड़े झटके के बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 82 गेंदों में 147 रनों की बड़ी साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। टीम में वापसी कर रहे साई सुदर्शन 36 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी करते हुए एक के बाद एक हार्दिक, मिलर और तेवतिया को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लेकिन दूसरी ओर इनफॉर्म शुभमन गिल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पहला आईपीएल शतक ठोक दिया। शुभमन के इस धमाकेदार शतक के बाद पारी के आखिरी ओवर में भुवी ने एक के बाद एक शुभमन, राशिद और शमी को आउट कर फाइव विकेट हॉल हासिल किया। अंतिम ओवरों में लड़खड़ाने के बावजूद गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 188 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया।
शमी और मोहित की पेस से हैदराबाद हुई पस्त
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। टीम के टॉप तीन बल्लेबाज अनमोलप्रीत, अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी सिंगल डिजिट स्कोर में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कप्तान एडन मार्करम भी 10 रन बनाकर चलते बने। जबकि पावरप्ले के बाद मोहित शर्मा एक के बाद सनवीर सिंह, अब्दुल समद और मार्को यान्सिन को पवेलियन का रास्ता दिखाकर हैदराबाद की जीत की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म कर दी। लेकिन इनफॉर्म हेनरिक क्लासेन ने भुवनेश्वर कुमार के साथ 68 रनों की साझेदारी निभाकर हार के अंतर को कम किया। क्लासेन ने 44 गेंदों में 64 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने भी 26 गेंदों में 27 रनों की जुझारू पारी खेली। वहीं गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 बल्लेबाजों का शिकार किया।
हेनरिक क्लासेन की क्लास पारी गई बेकार
10:50 PM- पारी के 14वें ओवर में हेनरिक क्लासेन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
10:25 PM- पारी के नौवें ओवर में मोहित शर्मा ने हैदराबाद को एक और झटका देते हुए मार्को यान्सिन को 3 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
10:15 PM- पावरप्ले के बाद अपना पहला ओवर लेकर आए मोहित शर्मा ने एक के बाद एक सनवीर और अब्दुल समद को आउट कर हैदराबाद को दोहरा झटका दिया।
10:00 PM- पारी के पांचवें ओवर में मोहम्मद शमी ने हैदराबाद को एक और झटका देते हुए उनके कप्तान एडन मार्करम को 10 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
9:50 PM- पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने हैदराबाद को तीसरा झटका देते हुए राहुल त्रिपाठी महज एक रन पर आउट किया।
9:45 PM- पारी के दूसरे ओवर में टीम में वापसी कर रहे यश दयाल ने इनफॉर्म अभिषेक शर्मा को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराकर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। अभिषेक भी 5 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए।
9:40 PM- पारी के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने इम्पैक्ट प्लेयर अनमोलप्रीत सिंह को राशिद खान के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अनमोलप्रीत ने 4 गेंदों में 5 रन बनाए।
शुभमन का शतक और भुवी का फाइव विकेट हॉल
9:20 PM- पारी के आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने शुभमन, राशिद और शमी को आउट फाइव विकेट हॉल हासिल किया। उनके इस शानदार गेंदबाजी की वजह से गुजरात की टीम ने शानदार शुरुआत के बावजूद दो सौ का आंकड़ा नहीं पार कर सकी।
9:10 PM- पारी के 19वें ओवर में शुभमन गिल ने सिंगल लेकर महज 56 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया। इसके साथ ही शुभमन ने टेस्ट, वनडे, टी-20 के बाद अब आईपीएल में भी शतक ठोक दिया।
9:05 PM- पारी के 18वें ओवर में फजल हक फारूकी ने गुजरात को एक और झटका देते हुए राहुल तेवतिया को मार्को यान्सिन के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। राहुल 3 गेंदों में महज 3 रन बनाकर आउट हुए।
9:00 PM- पारी के 17वें ओवर में डेविड मिलर चौका लगाने के बाद एक और बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर कप्तान मार्करम को कैच थमा बैठे। मिलर को सात रन के स्कोर पर टी नटराजन ने आउट किया।
8:55 PM- पारी के 16वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने विपक्षी कप्तान हार्दिक पांड्या को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराकर पवेलिनय भेजा। हार्दिक 6 गेंदों में महज 8 रन बनाकर आउट हुए।
8:50 PM- पारी के 15वें ओवर में मार्को यान्सिन ने साई सुदर्शन को नटराजन के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। सुदर्शन अपनी वापसी पर अर्धशतक से चूके और 36 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए।
8:10 PM- पारी के आठवें ओवर में शुभमन गिल ने दो शानदार चौके लगाकर इस सीजन में अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया। शुभमन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।
8:00 PM- पावरप्ले तक शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 65 रन पहुंचा दिया।
7:35 PM- पारी के पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने इनफॉर्म ओपनर ऋद्धिमान साहा को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। साहा तीन गेंदों में बिना खाता खोले आउट हुए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद।
सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, संवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन।
Created On :   15 May 2023 11:30 PM IST