नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर, मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में जगह पक्की चाहेगी डिफेंडिंग चैम्पियन
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 62वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस की टीम हैदराबाद को हराकर इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनना चाहेगी। जबकि प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी सनराइजर्स की टीम अपने सम्मान के लिए मैदान पर उतरेगी।
टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी गुजरात
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीमों के लिए यह नया सीजन एकदम विपरीत रहा है। जहां डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात ने अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए सीजन में खेले 12 मैचों में से आठ जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। जबकि सनराइजर्स की टीम को इस सीजन में खेले 11 मैचों में सात हार का सामना करना पड़ा है और टीम प्वॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर मौजूद है। जहां गुजरात की टीम इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के साथ-साथ प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप-2 में खत्म करना चाहेगी। वहीं प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैदराबाद अपनी लाज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
एक-दूसरे को टक्कर देती हैं दोनों टीमें
डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और एक बार की आईपीएल विजेता सनराइजर्स हैदराबाद दोनों टीमें एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर देती हैं। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच हुए दो मुकाबलों में दोनों ने एक-एक बार जीत हासिल की थी। जबकि इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं।
हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अहमदाबाद की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है। यहां तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद उपलब्ध रहती है, लेकिन बावजूद इसके यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- शुभमन गिल, साई किशोर, श्रीकर भरत, साई सुदर्शन, शिवम मावी।
सनराइजर्स हैदराबाद- एडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी और थंगारसु नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स- विव्रांत शर्मा, सनवीर सिंह, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी, मार्को यान्सिन।
Created On :   15 May 2023 3:22 PM IST