आईपीएल 2024: इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार, आईपीएल के शुरुआती मुकाबले कर सकते हैं मिस
- इन चार खिलाड़ियों की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार
- आईपीएल के शुरुआती मुकाबले कर सकते हैं मिस
- राहुल, सूर्या, राशिद और पथिराना को फिटनेस इश्यू
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। अगले हफ्ते शुक्रवार (22 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच धमाकेदार मुकाबले से नए सीजन का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले कई आईपीएल टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर परेशान हैं। इन टीमों में लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं। इन टीमों के एक-एक स्टार खिलाड़ियों के फिटनेस पर सीजन शुरू होने से एक हफ्ते पहले तक सस्पेंस बरकरार है। अपनी फिटनेस की वजह से यह खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों को मिस कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में-
केएल राहुल: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल पिछले एक महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में खेलते नजर आए थे। इस मुकाबले के बाद उन्हें पैर की क्वाड्रिसेप्स मांसपेशियों में खींचाव हो गया था। इसके बाद से ही उनकी फिटनेस पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। इसलिए संभावनाएं है कि इंजरी के चलते राहुल आगामी आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव: मुंबई इंडियंस के अनुभवी मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार भी पिछले कई महीनों से इंजरी के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पिछले साल के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्हें एंकल इंजरी हुई थी। इसके बाद से ही वह क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं। अभी तक उनकी फिटनेस को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। इसलिए हो सकता है कि सूर्या भी आगामी आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में ना दिखाई दें।
राशिद खान: गुजरात टाइटंस के उपकप्तान राशिद खान भी पिछले कुछ महीनों से इंजरी से जूझ रहे हैं। उन्हें बैक इंजरी की समास्या थी। जिसके बाद पिछले साल नवंबर में उन्होंने अपनी सर्जरी कराई थी। फिलहाल वह रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। लेकिन अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वह कब तक फिट हो पाएंगे। लेकिन यह कंफर्म है कि वह गुजरात के लिए आईपीएल खेलेंगे। लेकिन पूरी तरह से फिट होने के लिए उन्हें शुरुआती मैचों में आराम दिया जा सकता है।
मथीशा पथिराना: चेन्नई सुपर किंग्स के युवा स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना भी इस समय हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं। उन्हें पिछले हफ्ते ही बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान इंजरी हुई थी। इसकी वजह से वह सीरीज आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। अभी तक उनकी इंजरी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है कि आखिरी पथिराना कब तक फिट हो पाएंगे। इसलिए संभावनाएं है कि वह आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं दिखाई देंगे।
Created On :   12 March 2024 6:42 PM IST