भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: राजकोट टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, अनुभवी स्पिनर जैक लीच पूरी सीरीज से हुए बाहर
- 15 फरवरी से खेला जाएगा राजकोट टेस्ट
- स्पिनर जैक लीच पूरी सीरीज से हुए बाहर
- सीरीज के पहले मुकाबले में हुए थे चोटिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी थी। जबकि दूसरे मुकाबले में मेजबान भारत ने वापसी करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की थी। इस समय सीरीज एक-एक की बराबरी पर चल रही है और सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लिश टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज जैक लीच पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
घुटने की चोट के चलते हुए सीरीज से बाहर
जैक लीच सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान बाउंड्री लाइन पर फिल्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। उनके घूटने में चोट लगी थी। यही वजह है कि वह विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। तब उम्मीद जताई जा रही था कि लीच की चोट बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है। लेकिन आज इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे सभी मैचों से बाहर हो गए हैं। वह अपने रिहैब प्रोसेस को लेकर इंग्लैंड और समरसेट की मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे।
लीच का बाहर होना इंग्लैंड के लिए झटका
भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज से जैक लीच का बाहर होना इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। जैक लीच टीम के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज थे और भारतीय सरजमीं पर उनका अनुभव इंग्लिश टीम के लिए बेहद जरूर था। हालांकि, सीरीज के दूसरे मुकाबले में लीच की अनुपस्थिति में टीम के युवा स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की थी। लेकिन रेहान अहमद, टॉम हार्टली और शोएब बशीर तीनों ही स्पिनर्स को बहुत ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है। इसलिए सीरीज के अहम मुकाबलों में इंग्लिश टीम को लीच की कमी खल सकती है।
Created On :   11 Feb 2024 4:55 PM IST