शानदार शनिवार में खेले जाएंगे दो करो या मरो मुकाबले, लखनऊ के सामने हैदराबाद तो पंजाब के सामने दिल्ली की चुनौती

शानदार शनिवार में खेले जाएंगे दो करो या मरो मुकाबले, लखनऊ के सामने हैदराबाद तो पंजाब के सामने दिल्ली की चुनौती
हैदराबाद और लखनऊ में से कोई एक टीम ही 16 अंकों तक पहुंचेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज शानदार शनिवार के दिन दो धमाकेदार मुकाबलाे खेले जाएंगे। जहां दिन के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती रहेगी। वहीं दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होगी। दोनों ही मुकाबलों में टीमें एक-दूसरे को हराकर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेंगी।

कोई एक ही टीम पहुंचेगी 16 अंकों तक

शानदार शनिवार के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमें फिलहाल टॉप-4 की रेस में बनीं हुई हैं। जहां लखनऊ की टीम 11 मैचों में पांच जीत और एक रद्द मुकाबले से 11 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर मौजूद है। वहीं हैदराबाद की टीम 10 मैचों में चार जीत और आठ अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर स्थित है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत हासिल कर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेंगी। जबकि हारने वाली टीम के लिए टूर्नामेंट में आगे का सफर बेहद मुश्किल हो जाएगा।

दिल्ली बिगाड़ सकती है पंजाब का खेल

डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टक्कर होने वाली है। टूर्नामेंट में 11 मैचों में महज चार जीत के साथ दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। जबकि इतने ही मैचों में पांच जीत के साथ पंजाब की टीम अभी भी टॉप-4 की रेस में बनीं हुई है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में पंजाब की टीम जीत हासिल कर टूर्नामेंट में आगे के सफर के लिए खुद को जिंदा रखना चाहेगी। जबकि अपने सम्मान के लिए खेलने वाली दिल्ली की टीम अब सभी टीमों का खेल बिगाड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

टीमों की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, मनीष पांडे, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स- मुकेश कुमार, दुबे, अभिषेक पोरेल और चेतन सकरिया।

पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे/मैथ्यू शॉर्ट, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर- कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, सिकंदर रजा।

सनराइजर्स हैदराबाद- एडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को यान्सिन, विव्रांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर्स- हैरी ब्रूक, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी, सनवीर सिंह।

Created On :   13 May 2023 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story