WPL: आरसीबी की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया

आरसीबी की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया
  • डब्ल्यूपीएल आरसीबी ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
  • दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया
  • कप्तान स्मृति मंधाना ने खेली 81 रनों की पारी

डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने अपने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट रौंद दिया। बडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ और दिल्ली की टीम 141 रन बनाकर आउट हो गई। जबाव में आरसीबी ने महज 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

बेंगलुरु की तरफ से कप्तान स्मृति मंधाना ने 47 गेंद पर 81 रन बनाए। उन्होंने डैनी व्याट के साथ 107 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। व्याट ने 42 रन बनाए। वहीं, 17वें ओवर में ऋचा घोष ने विनिंग सिक्स लगाया।

बात करें दिल्ली की बल्लेबाजी की तो टीम ने शेफाली वर्मा के रूप में अपना पहला विकेट बहुत जल्दी गंवा दिया। इसके बाद मेग लैनिंग और जेमिमा रोड्रीगेज की 59 रनों की पार्टनरशिप ने दिल्ली को बढ़िया शुरुआत दिलाई। रोड्रीगेज 34 रन बनाए, लेकिन इसके बाद कोई बैटर बड़ा स्कोर नहीं कर सका। टीम के लिए साराह ब्राइस ने अंतिम ओवरों में 23 रनों की पारी खेली और दिल्ली कैपिटल्स को 141 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आरसीबी की ओर से रेनुका ठाकुर ने 23 रन देकर दिल्ली के तीन विकेट झटके।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स - मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मैरिजान कैप, सारा ब्रायस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और मिन्नु मणि।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, एकता बिष्ट, जोशिथा वीजे और रेणुका सिंह।

Created On :   17 Feb 2025 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story