'रंग खेलना शरीयत के खिलाफ...',: मोहम्मद शमी की लड़की के होली खेलने पर भड़के मौलाना, क्रिकेटर को दी ये नसीहत

- मोहम्मद शमी के बाद मौलाना के निशाने पर उनकी बेटी
- होली खेलने पर जताया ऐतराज
- क्रिकेटर को दी बच्चों को ऐसा करने से रोकने की नसीहत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर जमकर विवाद हुआ था। तब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उन्हें अपराधी बताया था। शमी के बाद उनकी बेटी आयरा से मौलाना नाराज हो गए हैं। दरअसल, शमी की बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस पर मौलाना रजवी ने कहा कि रंग खेलना शरीयत के खिलाफ और नाजायज है।
पहले भी दी थी नसीहत
मौलाना रिजवी ने कहा कि वह छोटी बच्ची है, ना-समझी में होली खेल गई तो यह गुनाह नहीं है। अगर वह समझदार है। इसके बाद भी होली खेलती है तो यह शरीयत के खिलाफ माना जाएगा। उन्होंने आगे कहा, 'पहले भी शमी को नसीहत दी थी, लेकिन उसके बावजूद उनकी बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सामने आया।'
'यह गुनाह है'
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी ने मोहम्मद शमी समेत सभी परिजनों से अपील की है कि वो वह सब अपने बच्चों को न करने दें जो शरीयत में नहीं है। उन्होंने कहा कि होली हिंदुओं का बड़ा त्योहार है, लेकिन मुसलमान को रंग खेलने से परहेज करना चाहिए। क्योंकि यदि कोई शरीयत को जानते हुए भी होली खेलना गुनाह है।
इससे पहले हाल ही में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी ने एनर्जी ड्रिंक पी ली थी। जिस पर मौलवी रजवी ने कहा था कि शरीयत के नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है। अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता तो वह इस्लामिक कानून के अनुसार गुनहगार माना जाता है। उन्होंने आगे कहा था कि क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है, लेकिन धार्मिक जिम्मेदारियों को भी निभाना चाहिए। मैं हिदायत देता हूं कि शमी शरीयत के नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार बनें।
Created On :   16 March 2025 6:54 PM IST