पथिराना की तेज गेंदों ने बरपाया कहर, थाला धोनी के बल्ले से निकला विनिंग रन, एल-क्लासिको में सुपर किंग्स ने छह विकटों से मारी बाजी
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 49वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम खेले गए इस एल-क्लासिको मुकाबले में सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 14 गेंदें शेष रहते छह विकटों से मात दी। चेन्नई की इस धमाकेदार जीत में युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही चेन्नई एक्सप्रेस ने प्लेऑफ की इस जंग में एक बड़ा कदम आगे बढाया है।
मथीशा पथिराना की तेज गेंदों ने बरपाया कहर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम की नई ओपनिंग जोड़ी कैमरन ग्रीन और इशान किशन सस्ते में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद तीन नंबर पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा भी बिना खाता खोले आउट हुए। शुरुआती तीन ओवरों में ही तीन बड़े झटकों के बाद अनुभवी सूर्यकुमार यादव और युवा नेहल वढेरा ने मुंबई की पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने 55 रनों की अच्छी साझेदारी निभाई। सेट हो चुके सूर्यकुमार 26 रन बनाकर बोल्ड हो गए। लेकिन युवा वढेरा ने अपनी पारी जारी रखते हुए अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी जमाई। जिसके बाद अंतिम ओवरों में पथिराना और देशपांडे की जोड़ी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक वढेरा, डेविड, स्टब्स और अरशद को पवेलियन का रास्ता दिखाया। नेहल वढेरा की 51 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी की बदौलत मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट गवांकर 139 के सम्मानजनक टोटल तक पहुंच सकी। चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना ने महज 15 रन देकर तीन बल्लेबाजों का शिकार किया।
थाला धोनी के बल्ले से निकला विनिंग रन
अपने होम ग्राउंड पर छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की। टीम के दोनों इनफॉर्म ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने शुरुआत चार ओवरों में ही तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 46 रन जोड़ लिए। लेकिन सेट हो चुके ऋतुराज एक बार फिर से 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इस पहले झटके बाद कॉनवे और रहाणे की जोड़ी ने 29 गेंदों में 35 रनों की साझेदारी कर मुंबई को मुकाबले में वापसी नहीं करने दी। लेकिन अनुभवी पीयूष चावला ने एक बार फिर ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए सेट हो चके रहाणे को 21 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसक बाद कॉनवे ने इम्पैक्ट प्लेयर रायडू और शिवम दुबे ने साथ दो छोटी-छोटी साझेदारियां निभाकर टीम को जीत की ओर लेकर गए। लेकिन जीत से पहले कॉनवे 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और एमएस धोनी की मैदान में एंट्री हुए। जिन्होंने केवल दो रन बनाए लेकिन विनिंग रन बनाकर सुपर किंग्स को एक बड़ी जीत दिलाई। शिवम दुबे ने भी महज 18 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली।
कॉनवे, ऋतुराज और दुबे ने खेली शानदार पारियां
कॉनवे के आउट होने के बाद एमएस धोनी ने 18वें ओवर में सिंगल लेकर मुकाबले को खत्म किया।
पारी के 14वें ओवर में शिवम दुबे ने दो छक्के लगाकर ओवर में कुल 14 रन बटोर लिए।
पारी के 13वें ओवर में रायडू ने एक शानदार छक्का लगाया, लेकन अगली ही गेंद पर एक और शॉर्ट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए।
पारी के 12वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल और डबल्स की मदद से कुल आठ रन बटोर लिए।
विकेट के बाद अगले दो ओवरों में राघव और चावला दोनों ने हज आठ रन दिए।
पारी के नौवें ओवर में पीयूष चावला ने एक बार फिर से अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए रहाणे को आउट किया।
पारी के आठवें ओवर में कॉनवे ने एक शानदार चौका लगाकर ओवर में कुल नौ रन बटोर लिए।
पारी के सातवें ओवर में रहाणे ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल नौ रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में आर्चर ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए महज पांच रन दिए।
पारी के पांचवें ओवर में पीयूष चावला ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए तूफानी पारी खेल रहे ऋतुराज को आउट किया।
पारी के चौथे ओवर में कॉनवे अपने हाथ खोलते हुए आर्चर को दो चौके लगाए और ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के तीसरे ओवर में ऋतुराज ने दो छक्के और दो चौके लगाकर ओवर में कुल 20 रन बटोर लिए।
पारी के दूसरे ओवर में आर्चर के खिलाफ कॉनवे ने एक चौका लगाया और ओवर में कुल छह रन बटोर लिए।
पारी के पहले ओवर में ऋतुराज ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
चेन्नई के तेज गेंदबाजों ने ढाया कहर
पारी के आखिरी ओवर में भी पथिराना ने दो बल्लेबाजों का शिकार किया और मुंबई को बड़े टोटल तक नहीं पहुंचने दिया।
पारी के 19वें ओवर में तुषार देशपांडे ने खतरनाक टिम डेविड को आउट कर मुंबई को छठवां झटका दिया।
पारी के 18वें ओवर में पथिराना एक शानदार यॉर्कर डालकर नेहल वढेरा को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के 17वें ओवर में वढेरा ने तीन चौके लगाकर ओवर में कुल 16 रन बटोर लिए और अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया।
पारी के 16वें ओवर में वढेरा ने एक चौका और स्टब्स ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 13 रन बटोर लिए।
पारी के 14वें ओवर में भी तीक्षणा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज सात रन दिए।
पारी के 13वें ओवर में पथिराना ने भी सधी हुई गेंदबाजी करते हुए महज पांच रन दिए।
पारी के 12वें ओवर में भी तीक्षणा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज तीन रन खर्च किए।
पारी के 11वें ओवर में जडेजा ने एक चौका खाने के बाद वापसी करते हुए सूर्यकुमार यादव को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के दसवें ओवर में एक चौका खाने के बावजूद तीक्षणा ने महज पांच रन दिए।
पारी के नौवें ओवर में जडेजा ने वापसी करते हुुए सधी हुई गेंदबाजी की और केवल चार रन खर्च किए।
पारी के आठवें ओवर में सूर्या और वढेरा दोनों ने एक-एक चौका लगाकर ओवर में कुल 11 रन बटोर लिए।
पारी के सातवें ओवर में वढेरा ने एक चौका लगाकर जडेजा के ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
पावरप्ले के आखिरी ओवर में सूर्या ने एक चौके की मदद से कुल 10 रन बटोर लिए।
पारी के पांचवें ओवर में दीपक ने भी सधी हुई गेंदबाजी करते हुए एक चौका खाने के बावजूद ओवर में महज पांच रन दिए।
पारी के चौथे ओवर में भी देशपांडे ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए महज तीन रन दिए।
पारी के तीसरे ओवर में दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले इशान किशन और फिर विपक्षी कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर मुंबई को दोहरा झटका दिया।
पारी के दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाजों को बांधे रखा और फिर कैमरन ग्रीन को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पारी के पहले ओवर में इशान और ग्रीन की नई ओपनिंग जोड़ी ने एक-एक चौके लगाकर ओवर में कुल 10 रन बटोर लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अरशद खान।
Created On :   6 May 2023 7:15 PM IST