Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर जीत के साथ टूर्नामेंट से बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान, बांग्लादेश का भी कटा पत्ता

न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर जीत के साथ टूर्नामेंट से बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान, बांग्लादेश का भी कटा पत्ता
  • न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया
  • बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान भी हुआ टूर्नामेंट से बाहर
  • भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। आज रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम की इस जीत के साथ ही पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले रविवार को भारत के खिलाफ भी उसे 6 विकेट से शिकस्त मिली थी।

इसके बाद पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश से उम्मीदें थी, लेकिन आज बांग्लादेश हार गई। इसके साथ ही बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। बांग्लादेश ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र 112 रन के दमदार शतक की बदौलत 46.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। रचिन के अलावा टॉम लाथम ने भी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 55 रनों की पारी खेली।

वहीं बांग्लादेश से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 77 और जाकिर अली ने 45 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल को 4 विकेट मिले। शानदार प्रदर्शन के लिए माइकल ब्रेसवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, 'जीत में योगदान देना अहम था। आज मेरा ध्यान जीतना और सेमीफाइनल में जगह बनाना था। हवा का रुख घरेलू परिस्थितियों जैसा था। हमारी टीम काफी संतुलित है। रचिन ICC इवेंट्स में लगातार मजबूत होते जा रहे हैं और यह देखना अच्छा है।'

भारत और न्यूजीलैंड सेमी में पहुंचे

इस जीत के बाद न्यूजीलैंड के साथ ही भारतीय टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ग्रुप-ए में कौन सी टीम नंबर होगी इसका फैसला 2 मार्च को दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से तय होगा। वहीं बात करें ग्रुप-बी की तो उसमें अभी काफी रोमांच बाकी है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबलों में जीत दर्ज की है। हालांकि, अभी किसी ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई है।

Created On :   24 Feb 2025 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story