Champions Trophy: PAK vs BAN मैच में बारिश ने डाला खलल, गीला हुआ रावलपिंडी का मैदान, टॉस में हुई देरी

PAK vs BAN मैच में बारिश ने डाला खलल, गीला हुआ रावलपिंडी का मैदान, टॉस में हुई देरी
  • आज रावलपिंडी में खेला जाएगा बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मैच
  • बारिश की वजह से मैच शुरु होने में हो रही देरी
  • टूर्नामेंट का आखिरी मैच खेलेंगी दोनों टीमें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का नौंवा मैच आज मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। रावलपिंडी में इस समय रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिस वजह से अभी तक टॉस भी नहीं हो पया है। बता दें कि दोनों ही टीमें अपने शुरुआती दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। दोनों को ही ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। यह बांग्लादेश और पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में आखिरी मुकाबला है, ऐसे में दोनों की कोशिश जीत के साथ विदा लेने की होगी।

मैदान गीला होने से टॉस में देरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक रावलपिंडी में बारिश रुक गई है। फिलहाल बूंदा-बांदी बंद हो गई है। स्टेडियम की लाइटें बंद हैं। सुपर सोपर से मैदान सुखाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले रावलपिंडी में ही खेला गया साउथ-अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। बीते कुछ दिनों से यहां बारिश हो रही है।

हेड टू हेड

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में यह पहली बार होगा जब बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं ओवरऑल वनडे में हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें दोनों टीमों की अब तक 39 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें 34 मुकाबलों में पाकिस्तान जबकि 5 मुकाबलों में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है। दोनों आखिरी बार भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भिड़े थे, इस मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से जीत मिली थी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

पाकिस्तान - मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), इमाम उल हक, सऊद शकील, बाबर आजम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।

बांग्लादेश - नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान।

Created On :   27 Feb 2025 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story