चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी भारतीय टीम! हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट कराने पर पीसीबी का आया जवाब
- पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी भारतीय टीम
- हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट कराने का सुझाव
- पीसीबी ने बीसीसीआई के सुझाव को नकारा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मेगा इवेंट के लिए विंडो आईसीसी को शेयर कर दी है। इस विंडो के आधार पर आईसीसी टूर्नामेंट का शेड्यूल तैयार करेगी। इस बीच टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके अनुसार सुरक्षा कारणों की वजह से बीसीसीआई चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है। बीसीसीआई चाहती है कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जाएगा। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई की इस बात को मानने से सीधे इनकार कर दिया है।
हाइब्रिड मॉडल को सुझाव को किया खारिज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। बोर्ड चाहती है कि एशिया कप 2023 की तरह इस मेगा इवेंट को भी हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जाएगा। इसका मतलब टूर्नामेंट को पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और किसी अन्य देश जैसे यूएई या फिर श्रीलंका में आयोजित किया जाए। इससे भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के हाइब्रिड मॉडल सुझाव को सिरे से खारिज कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हर हाल में अपनी सरजमीं पर टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है।
पूरा टूर्नामेंट पाक में कराना चाहती है पीसीबी
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि आईसीसी जल्द से जल्द चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी करे। पीसीबी इस मेगा इवेंट को 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच करवाना चाहती है। बोर्ड ने यह विंडो आईसीसी को सौंप दी है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान तीन शहरों में खेला जाएगा। इस दौरान कराची, रावलपिंडी और लाहौर के स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम के सभी मुकाबले लाहौर के मैदान पर खेले जाएंगे। हालांकि, देखना होगा कि बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने को तैयार होती है या फिर नहीं। इसको लेकर बहुत अधिक संभावनाएं हैं कि टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत ही खेला जाएगा।
Created On :   14 Jun 2024 1:45 PM IST