Chahal-Dhanshree divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री की राहें हुई जुदा, दोनों का तलाक हुआ कंफर्म! तमाम लीगल फॉर्मेलिटीज हुईं पूरी

युजवेंद्र चहल और धनश्री की राहें हुई जुदा, दोनों का तलाक हुआ कंफर्म! तमाम लीगल फॉर्मेलिटीज हुईं पूरी
  • युजवेंद्र चहल और धनश्री की टूटी शादी
  • दोनों के बीच डिवोर्स हुआ कंफर्म!
  • आपसी सहमति से दोनों ने लिया फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री के बीच तलाक की खबरें लंबे समय से आ रही थी। अब आखिरकार दोनों के बीच तलाक कंफर्म हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों का लीगल रूप से डिवोर्स हो गया है और इससे जुड़ी तमाम फॉर्मेलिटीज भी आज कोर्ट में पूरी हो जाएगी।

युजवेंद्र और धनश्री को आज मुंबई के फैमिली कोर्ट में शाम 4 बजे बुलाया गया था। कहा जा रहा है कि दोनों ही कोर्ट आकर जज के सामने उपस्थित होंगे। दोनों को कानूनी रूप से अलग होने का सर्टिफिकेट मिल जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच तलाक आपसी सहमति से हुआ है। बता दें कि बीते कुछ महिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन थी। उनके तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं।

क्या बोले चहल?

वहीं आज चहल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'जितना मैं गिन सकता हूं उससे कहीं ज्यादा बार भगवान ने मेरी रक्षा की है। इसलिए मैं केवल उस समय की कल्पना कर सकता हूं जब मुझे बचाया गया था जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं है। हे भगवान, हमेशा वहाँ मौजूद रहने के लिए आपका धन्यवाद, तब भी जब मुझे इसका पता नहीं था।..आमीन..'

बता दें कि धनश्री और चहल की मुलाकात कोरोना लॉकडाउन के समय हुई थी। वह सोशल मीडिया पर धनश्री के डांस वीडियो देखकर उनसे इंप्रेस हुए थे। इसके बाद उन्होंने धनश्री से उनकी डांस क्लास में शामिल होने के संपर्क किया था। जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती हो गई जो कि धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

इसके बाद दोनों ने जिंदगी एक-दूसरे के साथ बिताने यानी शादी करने का फैसला किया। अगस्त 2020 में चहल और धनश्री की सगाई और दिसंबर 2020 में शादी हुई। अब चार साल के बाद दोनों की राहें जुदा हो रही हैं।

Created On :   20 Feb 2025 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story