टी-20 वर्ल्ड कप 2024: कप्तान रोहित शर्मा ने तय कर लिया है वर्ल्ड कप प्लान, इन दस खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय!

कप्तान रोहित शर्मा ने तय कर लिया है वर्ल्ड कप प्लान, इन दस खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय!
  • कप्तान रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप प्लान तैयार
  • इन दस खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय
  • भारतीय टीम का संभावित वर्ल्ड कप स्क्वॉड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस साल जून महीने में वेस्ट इंडीज और अमेरिकी की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। भारतीय टीम इस मेगा इवेंट में भी खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। हालांकि, इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम ने अपनी आखिरी टी-20 सीरीज खेल ली है। लेकिन अभी तक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के नाम साफ नहीं हुए हैं। इसलिए माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन आईपीएल के आगामी सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। लेकिन इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

कप्तान रोहित के दिमाग में टीम तैयार

दरअसल, अपने एक इंटरव्यू में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हमने अभी भी टी20 वर्ल्ड कप का स्क्वॉड फाइनल नहीं किया है। लेकिन जाहिर है कि आप दिमाग में 8-10 खिलाड़ियों को जानते हैं जो खेलेंगे। फिर आप जहां ट्रैवल कर रहे हैं वहां की स्थितियों को देखने के बाद कॉम्बिनेशन के बारे में फैसला करते हैं। वेस्टइंडीज में परिस्थितियां काफी धीमी हैं, इसलिए हमें उसी के अनुसार टीम चुननी होगी। मैं फिर से कहता हूं, राहुल भाई और मैंने टीम में स्पष्टता बनाए रखने की कोशिश की है। कप्तानी से मैंने एक चीज सीखी है कि आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते। आपको टीम की जरूरतों पर ध्यान देना होगा।"

इन दस खिलाड़ियों की टिकट पक्का

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम इस बार अनुभवी और युवा दोनों तरह के खिलाड़ियों का चयन करती दिखाई दे रही है। जहां पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। इसलिए दोनों अनुभवी खिलाड़ियों का यह मेगा इवेंट खेलना लगभग तय है। जबकि युवा खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने पिछले कुछ समय में खूब प्रभावित किया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और कुलदीप यादव जैसे युवा अनुभवी खिलाड़ियों का भी इस वर्ल्ड कप में खेलना तय माना जा रहा है।

Created On :   19 Jan 2024 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story