बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: विराट कोहली की होगी फॉर्म में वापसी, मेलबर्न टेस्ट में बल्ले से बरसेंगे रन, पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी
- मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा मुकाबला
- खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली
- चेतन शर्मा ने फॉर्म में वापसी की भविष्यवाणी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। बात करें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तो सीरीज में उनका बल्ला अब तक खमोश ही रहा है। सीरीज की 6 पारियों में उन्होंने अभी तक केवल 126 रन ही बनाए हैं। जहां एक तरफ खराब प्रदर्शन के लिए कोहली को ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं कई पूर्व क्रिकेटर उनके समर्थन में बयान दे रहे हैं और उनके खराब फॉर्म के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इसी क्रम में टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर रहे चेतन शर्मा ने उन्हें एक अनोखी भविष्यवाणी की है।
लगातार दो शतक मारेंगे कोहली
चेतन शर्मा का कहना है कि विराट सीरीज के अलगे दो मैचों में दो शतक मारने वाले हैं। अगले 2 मैच क्रमशः मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने हैं और इन दोनों मैदानों पर विराट ने अपने करियर में एक-एक शतक लगाया है। चेतन ने कहा, "वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ किया है जिसके कारण उनसे हमारी उम्मीदें ज्यादा होती हैं। मुझे विश्वास है की वो अच्छा करेंगे। उम्मीद है कि वो अगले 2 मैचों में दो सेंचुरी लगाएंगे। मैंने सीरीज शुरू होने से पहले भविष्यवाणी की थी कि विराट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन शतक लगाएंगे।"
पिछले चार सालों में केवल 4 सेंचुरी बनाई
इस सीरीज में केवल पर्थ टेस्ट में विराट कोहली ने 100 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद की 3 पारियों में उनके बल्ले से केवल 21 रन बना पाए हैं। साल 2020 के बाद से खासकर टेस्ट मैच में कोहली का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। पिछले 4 साल में उन्होंने 65 टेस्ट पारियों खेली हैं, जिनमें 31.67 के साधारण औसत से 1964 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से केवल 4 शतक ही निकले हैं। वह हर साल एक शतक लगाने में भी नाकामयाब रहे हैं। क्योंकि इन 65 पारियों में से सिर्फ तीन मौकों पर उन्होंने 100 रन के आंकड़े को छुआ है। साल 2020 के अंत में उनका टेस्ट औसत 53.78 का हुआ करता था, जो अब घट कर 47.49 पर आ गया है।
Created On :   22 Dec 2024 1:08 AM IST