बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: खराब फॉर्म से चल रहे कप्तान रोहित समेत इन खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज! सिडनी टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
- 3 जनवरी से शुरू होगा सिडनी टेस्ट
- टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बड़ा बदलाव
- कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज की हो सकते हैं छुट्टी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से करारी शिकस्त दी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इस हार के साथ ही टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
सीरीज का अगला मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी करने की होगी। साथ ही मैच अपने नाम कर वह डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं पिछले दो तीन मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर सिडनी टेस्ट के लिए टीम में बड़े बदलाव कर सकते हैं।
रोहित और सिराज की हो सकती है छुट्टी
ऐसा कहा जा रहा सिडनी टेस्ट में खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा और अब तक सीरीज में औसत प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह का भी इस सूची में नाम शामिल है, वह भी अभी तक उतना असरदार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इन तीनों की जगह प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हो सकते हैं।
यह हो सकती है सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींन्द्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा।
बता दें कि इस सीरीज का आगाज टीम इंडिया बड़े ही धमाकेदार अंदाज में किया था। टीम ने इस मैच में मेजबान पर एकतरफा जीत हासिल की थी। वहीं अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और 10 विकेट से मैच अपने नाम किया। तीसरा मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा। वहीं चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 184 रनों से जीत मिली। इस तरह कंगारूओं ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।
Created On :   30 Dec 2024 9:36 PM IST