Border-Gavaskar Trophy: मेलबर्न टेस्ट में छाए नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर भारत को संकट से उबारा, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

मेलबर्न टेस्ट में छाए नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर भारत को संकट से उबारा, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
  • नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा मेलबर्न टेस्ट का तीसरा दिन
  • वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर भारत को फॉलोआन के संकट से उबारा
  • रेड्डी ने शतक जड़कर बनाए कई रिकॉर्ड्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। जबाव में भारतीय ने मैच के तीसरे दिन स्टम्प तक अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। नीतीश कुमार रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन पर नॉट आउट हैं। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया अब 116 रन पीछे है।

नीतीश के नाम रहा तीसरा दिन

मेलबर्न टेस्ट का तीसरा दिन भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक तो पूरा किया ही, साथ भारतीय टीम को फॉलोआन के खतरे से भी बचाया। 171 गेंदों पर अपना शतक पूरा करने वाले रेड्डी ने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया। नीतीश ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रनों की अहम साझेदारी की। नीतीश के साथ ही तीसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पेसरों का डटकर सामना किया और 162 गेंदों पर 50 रनों की छोटी लेकिन बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए आइए जानते हैं उनके बारे में....

8वें नंबर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय

  • नीतीश कुमार रेड्डी आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। इस तरह वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर नंबर 8 या उससे नीचे वाले क्रम पर बैटिंग करते हुए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए। उनसे पहले अनिल कुंबले ने ही इस क्रम पर सबसे ज्यादा 87 रन बनाए थे। वहीं अगर ओवरऑल देखें यानी भारत और आस्ट्रेलिया दोनों ही जगह, तो वह आठवें या उससे नीचे के क्रम पर शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा हैं। उन्होंने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए टेस्ट मैच में 117 रन बनाए थे।

  • नीतेश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में शतक ठोकने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 21 साल 214 दिन में यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत ये कारनामा कर चुके हैं।
  • नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक इस सीरीज में 8 छक्के लगाए हैं। वहीं अगल विदेशी खिलाडियों में देखें तो वह इस मामले में भी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और इंग्लैंड के माइकल वॉन ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 8-8 छक्के ही लगाए थे।
  • नीतीश मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में नंबर 8 या उससे नीचे के क्रम पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बना चुके हैं। उनसे पहले साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया के रेगी डफ ने दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 104 रनों की पारी खेली थी। वहीं नीतीश 105 रन बना चुके हैं और अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।
  • तीसरे दिन नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच 127 रनों की साझेदारी हुई, जो कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उसी के खिलाफ भारत की ओर से आठवें विकेट के लिए की गई दूसरी बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2008 में सिडनी टेस्ट में सचिन और हरभजन के बीच आठवें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी हुई थी।

Created On :   28 Dec 2024 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story