बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, कंगारूओं ने 10 विकेट से रौंदा, सीरीज में की 1-1 से बराबरी

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, कंगारूओं ने 10 विकेट से रौंदा, सीरीज में की 1-1 से बराबरी
  • एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को मिली हार
  • मेजबान ने सीरीज 1-1 से की बराबर
  • 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा तीसरा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने 19 रनों का लक्ष्य बिना कोई खोये हासिल कर लिया। इस तरह 5 मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 295 रनों जीत हासिल हुई थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा।

दूसरी पारी में भी नहीं चली भारतीय बल्लेबाजी

एडिलेड के ओवल मैदान पर रविवार को भारत दूसरी पारी में 175 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 128/5 के स्कोर से तीसरे दिन की शुरुआत की। केवल 47 बनाने में ही टीम ने अपने आखिरी 5 विकेट गंवा दिए। कल 28 रन पर नाबाद लौटे ऋषभ पंत आज कोई रन नहीं बना सके। पहली पारी की तरह इस पारी में नीतीश रेड्‌डी भारत के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने आज 15 रन से खेलना शुरू किया और 42 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। स्कॉट बोलैंड को 3 और मिचेल स्टार्क को 2 विकेट मिले। स्टार्क ने पहली पारी में 6 विकेट भी लिए थे।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम 180 रन ही बना सकी थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 337 रन पर ऑलआउट हुई थी। मेजबान टीम की ओर से ट्रैविस हेड (140 रन) ने सेंचुरी जड़ी थी। इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्टेलिया ने 157 रन की बढ़त ले ली थी।

कमिंस ने हेड को दिया जीत का श्रेय

जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'यह एक शानदार सप्ताह रहा। पर्थ में हम वे टीम नहीं थे, जो हम बनना चाहते हैं, लेकिन यहां प्रदर्शन अच्छा रहा। कुछ विकेट लेना भी अच्छा लगा। स्टार्क अद्भुत हैं। वह इसे एक दशक से भी ज्यादा समय से कर रहे हैं। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली और सम्मानित महसूस करता हूं। हेड को बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है। जब हेड बल्लेबाजी करने आए, तो मैच किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन उन्होंने खेल का रुख बदल दिया।'

वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'यह हमारे लिए निराशाजनक हफ्ता रहा है, हम अच्छा नहीं खेले और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेल दिखाया। हम मौके भुना नहीं सके। पर्थ में जो किया वह खास था। हम उसे दोहराना चाहते थे, लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौतियां होती हैं। हम गाबा टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहां की कुछ शानदार यादें हैं। हम अच्छी शुरुआत करना और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।'

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया - पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ​​​​मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

Created On :   8 Dec 2024 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story