बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: प्रेस कॉनफ्रेंस में जडेजा का जबाव सुनकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लगी मिर्ची! कर रही जमकर आलोचना, जानें पूरा मामला
- चौथा टेस्ट खेलने मेलबर्न पहुंची टीम इंडिया
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवींद्र जडेजा के व्यवहार से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया नाखुश
- कोहली के साथ भी एयरपोर्ट पर हुई था विवाद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी की जगह हिंदी में दिए। जिसके बाद वह बस पकड़ने का कहकर पीसी खत्म कर वहां से चले गए। जडेजा के इस तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर जाने को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अजीब बता रहा है।
बता दें कि इस घटना के दो दिन दिन पहले ही विराट कोहली ने फैमिली की फोटो लिए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट को फटकार लगाई थी। अब जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया उनकी आलोचना कर रहा है। चैनल-7 की ओर से इसे अजीब प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया है।
मेलबर्न में शनिवार को ट्रेनिंग सेशन के बाद जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने हिंदी में जवाब दिए। ऑस्ट्रेलियाई न्यूज चैनल-7 ने बताया कि जडेजा ने अंग्रेजी में सवालों के जवाब देने से मना कर दिया था। भारत की मीडिया टीम ने उन पत्रकारों की तरफ इशारा किया, जिन्हें सवाल पूछने की परमिशन थी। इसमें कुछ ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भी शामिल थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवींद्र जडेजा ने सिर्फ हिंदी में जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें बस पकड़नी है और प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई। वहीं इस मामले पर भारतीय मीडिया टीम की ओर से कहा गया कि यह कॉन्फ्रेंस केवल ट्रैवल करने वाली भारतीय मीडिया के लिए थी।
बता दें कि 19 दिसंबर को मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली चैनल-7 की महिला पत्रकार पर भड़क गए थे। दरअसल, कोहली एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया को अपने परिवार की फोटो लेने से इनकार कर रहे थे। लेकिन चैनल-7 की एक महिला पत्रकार ने फोटो ले ली। इस पर विराट ने महिला जर्नलिस्ट से अनुरोध किया कि वे उनकी तस्वीरें ले लें, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें। लेकिन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी। वहीं इस घटना पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है, जहां तस्वीरें ली जा सकती हैं।
Created On :   21 Dec 2024 7:14 PM IST