बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का हुआ एलान, 32 साल बाद पांच मैचों की होगी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का हुआ एलान, 32 साल बाद पांच मैचों की होगी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज
  • भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का हुआ एलान
  • 32 साल बाद पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
  • 22 नवंबर को खेला जाएगा सीरीज का पहला मैच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगाी। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पिछले साल टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों के बीच होने वाली इस धमाकेदार टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का एलान हो गया है। इस साल के अंत और नए साल की शुरुआत में होने वाली इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें एक डे-नाइट टेस्ट मैच भी शामिल है।

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हुआ एलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। जहां अगले साल 7 जनवरी तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पिछले 32 सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आखिरी बार साल 1991-92 में दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इसके बाद से ही दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 22 नवंबर से 26 नवंबर, पर्थ।

दूसरा टेस्ट: 6 दिसंबर से 10 दिसंबर, एडिलेड (डे-नाइट टेस्ट)।

तीसरा टेस्ट: 14 दिसंबर से 18 दिसंबर, ब्रिस्बेन।

चौथा टेस्ट: 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, मेलबर्न।

पांचवां टेस्ट: 3 जनवरी से 7 जनवरी, सिडनी।

पिछला ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के नाम रहा

भारतीय टीम पिछली बार साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। जहां दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकटों से बाजी मारी थी। जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए 8 विकटों से जीत हासिल की। वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था। इसके बाद सीरीज के आखिरी मुकाबले में गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली पहली टीम बनकर भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम की थी।

Created On :   26 March 2024 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story