भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, हैरी ब्रूक पूरे दौरे से हुए बाहर
- इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका
- हैरी ब्रूक पूरे दौरे से हुए बाहर
- 25 जनवरी से होगा पहला टेस्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत अगले हफ्ते गुरुवार (25 जनवरी) से होने वाली है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर खेला जाना है। लेकिन इससे पहले इंग्लिस टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ब्रूक के सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी। हैरी ब्रूक निजी कारणों की वजह से भारत दौरे को छोड़कर वापस इंग्लैंड लौट रहे हैं।
पारिवारिक कारणों से वापस लौटे ब्रूक
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, "हैरी ब्रूक निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं और भारत दौरे पर वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हैरी ब्रूक टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंडिया वापस नहीं लौटेंगे। ब्रूक के परिवार ने मुश्किल समय में प्राइवेसी रखने की अपील की है। हम चाहते हैं कि ब्रूक के परिवार की प्राइवेसी का खयाल रखा जाए और उनके प्राइवेट स्पेस में दखल नहीं दिया जाए। उनके रिप्लेसमेंट का एलान जल्द ही किया जाएगा।"
इंग्लिस टीम का अहम हिस्सा हैं ब्रूक
युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक इंग्लैंड की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। पिछले लगभग एक साल में ब्रूक अपनी टीम के मीडिल ऑर्डर की सबसे मजबूत कड़ी बनकर उभरे हैं। हैरी ब्रूक का इस सीरीज से बाहर होना टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बैजबॉल थ्योरी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हैरी ब्रूक ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में अब तक खेले 12 मैचों में 62.16 की औसत और 91.76 की स्ट्राइक रेट से 1181 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं।
भारत-इंग्लैड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और इंग्लैड के बीच खेली जाने वाली इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी। सीरीज का पहला टेस्ट हैदराबाद में 25 से 29 जनवरी तक, दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में 2 से 6 फरवरी तक, तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 से 19 फरवरी तक, चौथा टेस्ट रांची में 23 से 27 फरवरी तक और आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 7 से 11 मार्च तक खेला जाएगा।
Created On :   21 Jan 2024 3:34 PM IST