भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: बीसीसीआई अधिकार ने दिया बड़ा बयान, अवेलेबल होते ही होगी विराट कोहली की वापसी
- आज हो सकता है भारतीय स्क्वॉड का एलान
- अगले दो टेस्ट में भी विराट नहीं करेंगे वापसी
- अवेलेबल होते ही होगी भारतीय स्क्वॉड में एंट्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में पूर्व कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने निजी कारणों के चलते ब्रेक लिया था। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि विराट सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों में वापसी करेंगे। लेकिन अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने विराट कोहली की वापसी पर बड़ा बयान दिया है।
अवेलेबल होते ही होगी टीम में एंट्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली भारतीय सेलेक्शन कमेटी आज यानि कि 8 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम का एलान कर सकती है। इस दौरान ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आ रहीं हैं कि निजी कारणों के चलते सीरीज के शुरुआती दो मैचों से ब्रेक लेने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली अगले दो मुकाबलों से भी बाहर हो सकते हैं। इस बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि विराट कोहली खुद को जैसे ही सिलेक्शन के लिए अवेलेबल करेंगे। उन्हें तुरंत ही भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा।
विराट कोहली की वापसी मुश्किल
बीसीसीआई अधिकारी ने विराट कोहली के सिलेक्शन को लेकर कहा, "विराट इस पर फैसला लेंगे कि उन्हें कब इंडियन स्क्वॉड में वापसी करनी है। अभी तक उन्होंने हमें इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन जब भी वह वापसी के बारे में सोचेंगे, वह टीम का हिस्सा होंगे।" लेकिन सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली सीरीज के अगले दो मुकाबलों से भी बार हो सकते हैं। जबकि आखिरी मुकाबले में भी उनकी अवेलेबिलिटी पर सस्पेंस बरकरार है। इसलिए देखना होगा कि विराट इस टेस्ट सीरीज में वापसी करते या फिर नहीं।
Created On :   8 Feb 2024 4:32 PM IST