क्रिकेट: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज का पहला मैच हराया, मुशफिकुर रहीम को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
- पाकिस्तान को करना पड़ा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना
- पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल के आंठवे स्थान पर
- भारत पॉइंट्स टेबल के पहले पायदान पर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पठकनी देते हुए उनके हाथों से जीत छीन ली है। इस वक्त बांग्लादेशी टीम जबरदस्त फॉर्म में दिख रही है। बता दें, बांग्लादेश ने रविवार को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेटों से मात दी। यह इतिहास में पहली बार है कि पाकिस्तान को बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो। इस हार के बाद पाकिस्तान को एक और झटका लगा है, पॉइंट्स टेबल पर पाकिस्तानी टीम अब आठवें स्थान पर आ गई है। आपको बता दें, भारत अब भी लिस्ट के टॉप पर बनी हुई है।
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान के पहले टेस्ट मैच का स्कोर
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के स्कोर बोर्ड पर नजर डाले तो पहले इनिंग में पाकिस्तान बल्लेबाजी को उतरी थी। सऊद शकील (141) और मोहम्मद रिज़वान (171) की शानदार बैटिंग के बदौलत पाकिस्तानी टीम ने 6 विकटें खोकर 448 रन का बड़ा टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में उतरी बांग्लादेशी टीम ने 10 विकटों के नुकसान पर 565 रन बनाए और 117 रनों की लीड ले ली। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम (191), मोमिनुल हक (50), लिटोन दास (56), मेहदी हसन (77) ने पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
दूसरे पारी की बात की जाए तो, पाकिस्तान ने 10 विकटें खोकर केवल 146 रन ही बोर्ड पर ठोक पाई। बांग्लादेश के पास पहले से ही 117 रनों की बढ़त थी। जीत के लिए उन्हें महज 29 रनों की जरूरत थी। बांग्लादेश के जाकिर हसन (15), शदमन इस्लाम (9) ने मैच को उसके अंजाम तक पहुंचाते हुए जीत पाकिस्तान के हाथों से छीन ली। आपको बता दें इस टेस्ट मैच के बाद बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
वर्ल्ड टेस्स चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा पॉइंट्स टेबल पर नजर फेरे तो भारत अभी भी टॉप पर ही चल रहा है। भारत ने अब तक 9 मैच खेलें हैं जिनमें से 6 मैच भारत ने जीते हैं। इसी क्रम में कंगारू दूसरे स्थान पर है जिसने 12 में से 8 मैच जीते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर किवीयों का नाम है जिन्होंने 6 मैच खेले और 3 पर जीत हासिल की है।
Created On :   25 Aug 2024 8:41 PM IST