स्टोइनिस का रिटायर्मेंट: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को मिला बड़ा झटका, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने लिया क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास
- मार्कस स्टोइनिस ने लिया संन्यास
- अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की करी घोषणा
- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टोइनिस का विकल्प होगा ढूंढना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज शुरू होने वाला है। इससे ठीक दो हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। इस ऐलान से सभी लोग काफी ज्यादा परेशान होते नजर आ रहे हैं। टूर्नामेंट से पहले इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही कप्तान पैट कमिंस चोटिल हो गए थे और उनका खेलना अब मुमकिन नजर नहीं आ रहा है। ऑलराउंडर मिचेल मार्श टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं। ऐसे में स्टोइनिस के वनडे छोड़ने से काफी ज्यादा हंगामा हो गया है।
मार्कस स्टोइन ने कब किया था डेब्यू?
मार्कस स्टोइनिस ने सितंबर 2015 में वनडे से डेब्यू किया था। उन्होंने 71 मैचों में 1495 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल था। इस दौरान स्टोइनिस ने कुल 48 विकेट भी लिए हैं। वह उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जिसने 2023 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान के लिए तो विकल्प चुने ही जा रहे थे, अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टोइनिस का विकल्प भी ढूंढना होगा। स्टोइनिस ने कहा है कि, “ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। मैं हर उस पल के लिए आभारी हूं जो मैंने हरे और सुनहरे रंग में बिताए हैं। अपने देश का उच्चतम स्तर पर प्रतिनिधित्व करना हमेशा मेरे लिए गर्व की बात रहेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि, 'ये फैसला लेना बिल्कुल भी आसान नहीं था। लेकिन मुझे लगता है कि, ये वनडे से दूर होने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से नियंत्रण लगाने का सही समय है। मेरी रॉन यानी एंड्र्र्यू मैकडॉनल्ड के साथ अच्छे संबंध हैं और मैंने उनके समर्थन की बहुत ही ज्यादा सराहना की है। मैं पाकिस्तान में लड़कों का समर्थन करूंगा।'
Created On :   6 Feb 2025 4:07 PM IST