न्यूजीलैंड क्रिकेट: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, केन विलियमसन ने कप्तानी छोड़ने के साथ ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, केन विलियमसन ने कप्तानी छोड़ने के साथ ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
  • टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक
  • वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद विलियमसन ने छोड़ी कप्तानी
  • कप्तानी छोड़ने के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने के भी किया इनकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। कीवी टीम टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब कीवी टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केन विलियमसन ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ दी है। इसके साथ ही उन्होंने अगले सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी लेने से इनकार कर दिया है।

विलियमसन ने कप्तानी के साथ छोड़ा कॉन्ट्रैक्ट

दरअसल, इस टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन ने व्हाइट-बॉल फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है। इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं लेने का फैसला किया है। इसको लेकर केन विलियमसन ने कहा, "टीम को सभी प्रारुपों में आगे बढ़ाने में मदद करना एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं बहुत भावुक हूं और इसमें योगदान देना जारी रखना चाहता हूं। हालांकि, न्यूज़ीलैंड की गर्मियों के दौरान विदेशी मौके हासिल करने का मतलब है कि केंद्रीय अनुबंध हासिल करने में असमर्थ हूं।"

विलियमसन के इस फैसले पर बोर्ड ने क्या कहा?

इसको लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बताया गया कि केन विलियमसन गर्मियों में विदेशी लीग खेलने का मौका देख रहे हैं। इस दौरान वह न्यूज़ीलैंड के लिए नहीं खेल सकेंगे। जिसके चलते उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट नहीं लेने का फैसला किया। हालांकि, विलियमसन ने कहा कि वह हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा विलियमसन ने परिवार के साथ भी वक्त गुजारने की इच्छा सामने रखी है। हाालंकि, विलियमसन ने इस बात पर जोर दिया कि वह न्यूजीलैंड को हमेशा प्राथमिकता पर रखेंगे।

शानदार रहा है केन विलियमसन का करियर

केन विलियमसन ने सला 2010 में न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद ही से वह तीन फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट मैचों में 55 की औसत से 8,743 रन, 165 वनडे मैचों में 48 की औसत से 6,811 रन और 93 टी-20 मैचों में 33 की औसत से 2,575 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में 45 शतक और 97 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 73 विकेट भी हासिल किए हैं।

Created On :   19 Jun 2024 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story