वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण के बाद चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी रिंकू और नितीश की जोड़ी, केकेआर ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण के बाद चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी रिंकू और नितीश की जोड़ी, केकेआर ने 6 विकेट से जीता मुकाबला
इस हार के साथ ही सुपर किंग्स को प्लेऑफ में जाने के लिए आखिरी मैच का इंतजार करना पड़ेगा

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता की टीम ने सुपर किंग्स को उनके होम ग्राउंड छह विकटों से मात दी। कोलकाता की इस जीत में कप्तान राणा और रिंकु सिंह ने अहम भूमिका निभाई। इस हार के साथ सुपर किंग्स की टीम को अभी भी ऑफिशियल रुप से क्वालिफाई होने के लिए अपने आखिरी मुकाबले का इंतजार करना पड़ेगा।

चक्रवर्ती और नारायण ने दिखाया फिरकी का जादू

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को चेपॉक के धीमे पिच पर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने 31 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद चेन्नई के टर्निंग पिच पर कोलकाता के स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 100 रन से भी कम स्कोर तक सीएसके की आधी टीम को पवेलियन पहुंचा दिया। इस बीच वरुण चक्रवर्ती ने ऋतुराज (17 रन) और रहाणे (16 रन) जबकि सुनील नारायण ने एक ही ओवर में अंबाती रायडू (4 रन) और मोईन अली (1 रन) को आउट किया। बाकी बची हुई कसर शार्दुल ने सेट बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को आउट कर पूरी कर दी, जो एक स्लो पिच पर 28 गेंदों पर 30 रन की संयमभरी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। एक समय पर 72 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही सीएसके को रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने संभाला और 6वें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर 144 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अंतिम ओवरों में शिवम दुबे ने 34 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 48 रन बनाए। जबकि जडेजा ने 24 गेंद पर 20 रन बनाकर शिवम का अच्छा साथ दिया।

रिंकु सिंह और नीतीश राणा ने दिखाया दम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। स्विंग किंग दीपक चाहर ने नई गेंद के साथ धारदार गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक गुरबाज, वेंकटेश और जेसन रॉय को आउट कर कोलकाता के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। लेकिन पूरे सीजन कमाल का प्रदर्शन करने वाले कप्तान नीतीश राणा और रिंकु सिंह की जोड़ी ने एक बार फिर से कोलकाता की लड़खड़ाती हुई पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने मीडिल ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी निभाकर कोलकाता को जीत के करीब लेकर गए। जीत से ठीक पहले रिंकु सिंह 43 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर रन आउट हो गए। लेकिन कप्तान राणा ने 44 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेलकर कोलकाता को नौ गेंदें शेष रहते छह विकटों से जीत दिलाई। सुपर किंग्स की ओर से दीपक चाहर ने तीन विकेट हासिल किए।

चेन्नई की पिच पर नहीं चमके स्पिनर्स

पारी के 17वें ओवर में कप्तान राणा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया।

पारी के 16वें ओवर में रिंकु ने एक शानदार चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

पारी के 14वें ओवर में भी रिंकु ने एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।

पारी के 13वें ओवर में राणा ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 12 रन बटोर लिए।

पारी के 12वें ओवर में रिंकु ने एक शानदार छक्का लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोर लिए।

पारी के 11वें ओवर में राणा ने एक चौका लगाकर ओवर में कुल 8 रन बटोर लिए, हालांकि इसी ओवर में पथिराना के हाथों से राणा का एक मुश्किल कैच छूट गया।

पारी के नौवें ओवर में रिंकु ने दो चौके लगाकर ओवर में कुल 9 रन बटोरकर दबाव को कम किया।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी देशपांडे ने कमाल की गेंदबाजी की, लेकिन अंतिम गेंद पर रिंकु ने एक छक्का लगाकर ओवर में 8 रन बटोर लिए।

पारी के पांचवें ओवर में दीपक चहर की नकल बॉल पर पथिराना के हाथों में कैच थमा बैठे।

पारी के चौथे ओवर में देशपांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज चार रन खर्च किए।

पारी के तीसरे ओवर में वेंकटेश ने दो चौके लगाए, लेकिन दीपक ने वापसी करते हुए उन्हें जडेजा के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पारी के दूसरे ओवर में रॉय ने तुषार देशपांडे को जड़ा चौका।

पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने रहमानुल्लाह गुरबाज को तुषार देशपांडे के हाथों कैच कराया। उन्होंने 1 रन बनाया।

चेन्नई के टर्निंग पिच पर चला केकेआर के स्पिनर्स का जादू

पारी के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर वैभव अरोड़ा ने रविंद्र जडेजा को वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच कराया। उन्होंने 24 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए।

पारी के 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने दिए महज 5 रन।

पारी के 18वें ओवर में शिवम दुबे ने वरुण चक्रवर्ती को जड़ा छक्का।

पारी के 17वें ओवर में शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ने सुयश शर्मा को जड़े दो छक्के। निकाले कुल 16 रन।

पारी के 16वें ओवर में शिवम दुबे ने शार्दुल ठाकुर को जड़ा चौका।

पारी के 15वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने दिए मात्र 5 रन।

पारी के 14वें ओवर में सुयश शर्मा ने दिए मात्र 4 रन।

पारी के 13वें ओवर में सुनील नारायण ने दिए मात्र 2 रन।

पारी के 12वें ओवर में शिवम दुबे ने सुयश शर्मा को जड़ा छक्का।

पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर सुनील नारायण ने अंबाती रायडू तो वहीं आखिरी गेंद पर मोईन अली को क्लीन बोल्ड किया। रायडू ने 4 जबकि मोईन ने महज 1 रन बनाया।

पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने सेट बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराकर तीसरा झटका दिया। उन्होंने 28 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।

पारी के 9वें ओवर में सुनील नारायण ने दिए महज 4 रन।

पारी के 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने अजिंक्य रहाणे को लॉन्ग-ऑफ पर खड़े जेसन रॉय के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दिया। रहाणे ने 16 रन बनाए।

पारी के 7वें ओवर में सुनील नारायण ने दिए महज 5 रन।

पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में वैभव अरोड़ा की कसी हुई गेंदबाजी, आए मात्र 4 रन।

पारी के पांचवे ओवर में रहाणे ने हर्षित राणा को जड़ा एक छक्का और एक चौका।

पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने ऋतुराज गायकवाड़ को वैभव अरोड़ा के हाथों कैच कराया। उन्होंने 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए।

पारी के तीसरे ओवर में कॉनवे ने वैभव को जड़ा चौका।

पारी के दूसरे ओवर में डेवोन कॉनवे ने हर्षित राणा को लगाया चौका।

पारी के पहले ओवर में ऋतुराज ने वैभव अरोड़ा को जड़ा चौका।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।

चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।

Created On :   14 May 2023 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story