Yavatmal News: उम्मीदवारों की हार - जीत का फैसला करेंगे 51,892 युवा मतदाता

उम्मीदवारों की हार - जीत का फैसला करेंगे 51,892 युवा मतदाता
  • 22.52 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
  • 5 वर्ष में 6 विधानसभा क्षेत्र में 90,152, मतदाता बढ़े और यवतमाल में 13656 घटे

Yavatmal News : बीरेंद्र चौबे | जिले के 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की हार या जीत में युवा मतदाता अहम भूमिका निभाने वाले हैं। यवतमाल जिले में 1 जनवरी 2024 को 51 हजार 892 नए युवा मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज हुए हैं जिनके वोट विधानसभा चुनाव में निर्णायक साबित हो सकते हैं। 18 से 19 वर्ष की आयु के बीच के इन युवाओं में 22,677 युवतियां और 29,215 युवक हैं। जो युवा पहली बार मतदान करनेवाले हैं उनमें वोटिंग को लेकर काफी उत्साह है। वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में हार-जीत का अंतर 2200 से लेकर 35 हजार तक रहा था। नए मतदाताओं के जुड़ने से इस चुनाव के नतीजे काफी रोचक हो सकते हैं। सर्वाधिक मतदाता पुसद विधानसभा क्षेत्र में बढ़े हैं। पुसद में कुल 8770 युवा मतदाता हैं। जबकि सबसे कम 6243 मतदाता रालेगांव में बढ़े हैं

विधानसभा वार युवा मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है

वणी 7446

रालेगांव 6243

यवतमाल 6265

दिग्रस 7998

आर्णी 6929

पुसद 8770

उमरखेड़ 8238

कुल 51892

यवतमाल जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 22 लाख 52 हजार 171 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 20 नवंबर को करनेवाले हैं। इनमें पुरूषों की संख्या 11 लाख 50 हजार 398 तथा महिलाओं की संख्या 11 लाख 1 हजार 712 और तृतीयपंथियों की संख्या 61 है।

5 वर्ष में 6 विधानसभा क्षेत्र में 90,152 मतदाता बढ़े और यवतमाल में 13656 घटे

यवतमाल जिले के 7 विधानसभा क्षेत्र में से 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 90 हजार 152 मतदाता बढ़े हैं। जबकि यवतमाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13,656 मतदाता गत 5 वर्ष में घटे हैं।

Created On :   8 Nov 2024 12:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story