- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- बस में सफर कर रहे सराफा व्यापारी की...
Yavatmal News: बस में सफर कर रहे सराफा व्यापारी की 17 चांदी की ईंटे और डेढ़ किलो गहने उड़ाए
- 60 हजार नकद भी थी बैग में
- बैग बेड पर रखकर सोना महंगा पड़ा
Yavatmal Aarni News परभणी से नागपुर जा रहीं अनुराग ट्रैवल्स क्रमांक एमएच 40 एटी 6666 से यात्रा कर रहे धुलियां के सोने-चांदी के थोक व्यापारी मुकेश रमेशचंद्र सोनी की कथिया रंग की बैग से अज्ञात व्यक्ति ने 17 चांदी की ईंटे और डेढ़ किलो चांदी के पुराने गहने ऐसे कुल 18.5 किलो चांदी व नकद 60 हजार रुपए समेत लाखों रुपयों के माल पर हाथ साफ किया। यह घटना आर्णी पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आयी। जिसके बाद बस चालक ने यात्रियों के साथ बस सीधे आर्णी पुलिस थाने में लायीं। जहां इस मामले में पुलिस ने बस में सवार यात्रियों से पूछताछ करने के बाद बस को आगे के सफर के लिए रवाना किया।
जानकारी के अनुसार सोने-चांदी के थोक व्यापारी बालाजी मंदिर, धुलिया निवासी मुकेश रमेशचंद्र सोनी ने बैग में 17 किलो चांदी की ईंटंे और डेढ़ किलो पुराने चांदी के गहने ऐसे 18.5 किलो चांदी, जिसका बाजार मूल्य 18 लाख रुपए और नकद 60 हजार रुपए रखकर 8 जनवरी को रात 8.30 बजे परभणी से नागपुर के लिए अनुराग ट्रैवल्स क्रमांक एमएच 40 एटी 6666 के स्लीपर कोच से सफर कर थे। इस दौरान उन्होंने अपने बेड पर ही दोनों बैग रखी थी। रात में वे सो गए, जब ट्रैवल्स यवतमाल से 10 किमी दूर थी, तब मुकेश की नींंद खुली तो उन्हें दो में से एक कथिया रंग की बैग नजर नहीं आयी। जिसमें 17 किलो चांदी की ईंटे और डेढ़ किलो चांदी के पुराने गहने ऐसे 18.5 किलो चांदी थी। जिसकी शिकायत में मूल्य 9.25 लाख रुपए तो बाजार मूल्य 18 लाख रुपए बताया गया है।
नींंद खुलने के बाद सोनी ने इस बारे में चालक और कंडक्टर से पूछा, तो बस चालक ने बताया कि, बस नांदेड़ में पेट्रोल पंप पर डीजल भरने रूकी थी तथा आर्णी के पास तरोड़ा में सरकार ढाबे पर चाय पिने रूकी थी। चांदी के गहने और नकद राशि चोरी होने की घटना सामने आते ही चालक ने यात्रियों के साथ बस सीधे आर्णी पुलिस थाने लायीं। जहांं यात्रियों से पुलिस ने पूछताछ करने के बाद बस को आगे के सफर के लिए रवाना किया। इस घटना को लेकर आर्णी पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानेदार केशव ठाकरे ने महामार्ग पर स्थित सीसीटीवी फुटेज, टोल नाके के फुटेज मंगाए तथा जांच करने के लिए टीमंे बनाई है। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी पीएसआई कपिल मस्के और उनके सहयोगियों को सौंपी गई है।
Created On :   10 Jan 2025 4:24 PM IST