Arni News: सड़क किनारे खड़ा था ट्रक, तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर - दो बुरी तरह घायल, दो की मौत

सड़क किनारे खड़ा था ट्रक, तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर - दो बुरी तरह घायल, दो की मौत
  • हादसा रात दो बजे हुआ
  • पेट्रोलपंप के पास ट्रक का टायर फटा था
  • टायर बदलने गया चालक दबा

Arni News : देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जब्कि दो बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं। हादसा रात दो बजे का है, जब नांदेड की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने सड़क पर खड़े ट्रक को जारदार टक्कर मार दी। जिससे बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और कैबिन में बैठे युवक की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा बस चालक और कंडक्टर दोनों बुरी तरह घायल हो गए। हादस उस वक्त हुआ, जब ट्रक का टायर बदलने के लिए जैक चढ़ाया जा रहा था, इस दौरान टक्कर लगने से चालक ट्रक के टायर में फंस गया था, जिसे बाहर निकालकर यवतमाल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अक्कलकोट से ट्रक क्रंमाक MH 26 BE 8612 उड़द की दाल भरकर चालक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रवाना हुआ। ट्रक में तुलसीराम चंद्रकांत कदम उम्र 40 साल रहवासी शिवाजीनगर तांडा नांदेड अपने सहयोगी कृष्णा भुजंग वाघमारे उम्र 28 रहवासी पलशी सवार थे। 22 सितंबर की रात 2 बजे पेट्रोलपंप के पास ट्रक का टायर फटा था, जिससे ट्रक रोड किनारे लगे तुलसीराम स्टेपनी निकालने और कृष्णा जैक चढा रहा था. इतने मे पीछे से तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। जिसके चलते ट्रक पांच छह फीट आगे चला गया। जैक चढ़ा रहा कृष्णा टायर में फंसने से घायल हो गया। उसे साथ चालक ने बाहर निकाला।

अनुराग ट्रैवल की बस के कैबिन में एक व्यक्ति दबा था। उसके माथे से खून बह रहा था। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। तुलसीराम ने तुरंत 100 एवं 108 पर कॉल कर दुर्घटना की जानकारी दी। कर्मचारी मुकुंद केंद्रे, विशाल गावंडे सचिन पिसे घटना स्थल पर गए। वहां से बस के दो घायलों को एंबुलेंस की मदद से यवतमाल भेजा गया। तो ट्रक के पहिए मे फंसे कृष्णा को बाहर निकाल जिला अस्पताल लाया गया था।

बस में सवार दो और घायलों को एंबुलेंस से नागपुर रैफर किया गया है। पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी। मृतक निखिल के परिजन आर्णी पहुंचे। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया जाएगा।

Created On :   22 Sept 2024 3:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story