- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- दानपेटी चोरी करने के 4 मामलों में 4...
दानपेटी चोरी करने के 4 मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख का माल बरामद
डिजिटल डेस्क, वाशिम । ग्राम तिवली व वाघी खुर्द में धार्मिक स्थलों से दानपेटियां चुराने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 2 लाख का माल बरामद किया है। ग्राम तिवली व वाघी खुर्द में धार्मिक स्थलों से दानपेटियां चुराने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 2 लाख का माल बरामद किया है। ग्राम तिवली में सीताराम महाराज संस्थान व गैबीसाहब दरगाह तथा ग्राम वाघी खुर्द के संत श्री गजानन महाराज संस्थान व हज़रत बनेखां दरगाह से गत 20 जुलाई की रात 11 से सुबह 5 बजे के दौरान अज्ञात बदमाश दानपेटियां उठाकर ले गए थे, जिसमें लगभग 25 हज़ार रुपए थे। मामले में 21 जुलाई को शिरपुर पुलिस स्टेशन में धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरु कर दी गई थी। मामले की जांच के दौरान शिरपुर पुलिस स्टेशन के जांच दल ने CCTV फुटेज व तकनीकी जांच कौशल का उपयोग करते हुए प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर जिले की मालेगांव तहसील के ग्राम किन्ही घोडमोड निवासी गुलाब रमेश बंगाले और एक विधि संघर्षग्रस्त बालक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर दोनों ने अपराध कबूल कर लिया। जांच में मामले में उनके 2 साथियों अभिषेक दिनकर अडागले व अक्षय संपत चक्रनारायण दोनों निवासी किन्ही घोडमोड तहसील मालेगांव जिला वाशिम को भी हिरासत में लेकर जांच करने पर उन्होंने शिरपुर पुलिस स्टेशन में धारा380, 511, रिसोड़ पुलिस स्टेशन में धारा 380 तथा वाशिम ग्रामीण पुलिस स्टेशन में धारा 379 के तहत दर्ज अपराधों की कबूली दी। प्रकरण की कार्रवाई और जांच शुरु है। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक भारत तांगडे, वाशिम के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार पुजारी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रामेश्वर चव्हाण,पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र पांडुरंग ताले, सफौ मोहम्मद शाहीद, पुकां धनंजयठाकरे, राजेंद्र वानखेडे, पुना गुरुदेव वानखेडे, पुकां गजानन डहालके,गौरीशंकर तेलंगे, प्रवीण गोपनारायण, शरद कांबले, विनोद घनवट, ज्ञानबा खिल्लारे ने अंजाम दी।
Created On :   29 July 2023 5:00 PM IST