- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- रिक्त पदों के कारण स्वास्थ्य विभाग...
वर्धा: रिक्त पदों के कारण स्वास्थ्य विभाग का कामकाज प्रभावित, स्वास्थ्य संगठन की हुई बैठक
- पद भर्ती को लेकर सीईओ से सिफारिश पर बनी सहमति
- स्वास्थ्य विभाग का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित
डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले के स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पद रिक्त हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इस संदर्भ में गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य जिला परिषद स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष दिलीप उटाणे की अध्यक्षता में ली गई। इसमें विभिन्न विषयों चर्चा कर इस संदर्भ में जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से सिफारिश करने का निर्णय लिया गया। वर्धा जिले में 134 स्वास्थ्य सेविका तथा 102 स्वास्थ्य सेवक के पद रिक्त हैं। इससे अतिरिक्त काम का बोझ कर्मियों को सहना पड़ता है। वहीं 11 पर्यवेक्षक के पद रिक्त हैं।
6 स्वास्थ्य सहायक पुरुष व 14 स्वास्थ्य सहायक महिला के पद रिक्त है। यह सभी पद पदोन्नति से तुरंत जिला प्रशासन द्वारा भरे जाएं। इसके अलावा हर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण व परिवार कल्यान पद रिक्त है। स्वास्थ्य सेवक इस पद के लिए बक्षी कमेटी द्वारा की गई सिफारिश के तहत वेतन स्तर 8 के बदले 9 किया गया है। परंतु अब तक अमल नहीं किया गया।
इन सभी लंबित मांगों को लेकर बैठक में चर्चा की गई और जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिप स्वास्थ्य अधिकारी की ओर सिफारिश करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्याध्यक्ष वंदना उईके, उपाध्यक्ष विकास माणिककुडे, शरद डांगरे, संजय डफले, अमित कोपुलवार, उदय सालवे, दिलीप टेंभुर्णे, भीमराव खुडे, गोपाल देशमुख, रवि वाटकर, दिलीप धुले, रवींद्र शिरपुरकर उपस्थित थे। आभार संगठन के कोषाध्यक्ष शरद डांगरे ने माना।
Created On :   24 May 2024 7:04 PM IST