Wardha News: हलदगांव के खेत में चल रहे जुआ अड्डे पर मारा छापा , 5 गिरफ्तार, 2 फरार

हलदगांव के खेत में चल रहे जुआ अड्डे पर मारा छापा , 5 गिरफ्तार, 2 फरार
  • मोबाइल व बाइक समेत 3 लाख 34 हजार का माल बरामद
  • फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही

Wardha News पुलिस ने तहसील के हलदगांव परिसर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास कुछ रुपए, मोबाइल व बाइक समेत 3 लाख 34 हजार 380 रुपए का माल जब्त किया गया। मामले में दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। समुद्रपुर पुलिस के थानेदार सतोष शेगांवकर को जानकारी मिली थी कि गोविंदपुर फाट परिसर अंतर्गत हलदगांव में प्रह्लाद झोरे के खेत में जुआ चल रहा है।

इसके आधार पर पुलिस ने छापा मारा। इस समय दगडबन निवासी पांडुरंग फलके (40), हलदगांव निवासी अरविंद तिवाडे (32), झडसी टाकली निवासी नितिन गोडे (34), नंदोरी निवासी अतीश रामटेके (39), खंडाली (पाटी) निवासी मंगलसिंग बावरी (35) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। शेडगांव निवासी निलेश्वर गेडाम व सूरज शेंडे को पुलिस के आने की भनक लगते ही वे फरार होने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार किए आरोपियों से पुलिस ने कुछ राशि सहित मोबाइल, बाइक 3 लाख 34 हजार 380 रुपए का माल जब्त किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों के साथ ही फरार हुए आरोपियों पर मामले दर्ज किए गए। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधिकारी डॉ. सागर कवडे, उपविभागीय अधिकारी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में थानेदार संतोष शेगांवकर, प्रकाश मैद, कपिल मेश्राम, संजय वानखेडे व होमगार्ड के जवानों ने की है।

मामूली विवाद में युवक की पिटाई : धानोली गांव में 5 दिसंबर को घर की ओर वापस जा रहे युवक के साथ गालीगलौज कर लकड़ी से मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल का नाम सतीश मडावी (36) है। धानोली निवासी सतीश मडावी घर की ओर जा रहा था। उसी दौरान बेलगांव निवासी योगराज राऊत व प्रवीण राऊत ने उन्हें रास्ते में रोककर विवाद किया। पश्चात दोनों ने सतीश मडावी को लकड़ी से मारकर घायल कर दिया। शिकायत के आधार पर सेलू पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   7 Dec 2024 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story