Wardha News: छात्रावास में नहीं मिल रहा ढंग का भोजन, छात्रों ने किया आंदोलन

छात्रावास में नहीं मिल रहा ढंग का भोजन, छात्रों ने किया आंदोलन
  • संतप्त होकर समाज कल्याण आयुक्त के कार्यालय में जमाया डेरा
  • आश्वासन मिलने के बाद ही हटे कार्यालय से
  • कम भोजन मिलने से भूखे रह जाते हैं विद्यार्थी

Wardha News शहर स्थित समाज कल्याण विभाग के विद्यार्थियों को मेन्यु के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। सप्ताह में दो बार दिए जानेवाला नॉनवेज बंद कर दिया गया। इस कारण निर्धारित मेन्यु व आवश्यकता के अनुसार भोजन दिए जाने की मांग को लेकर 6 दिसंबर को छात्रों ने समाजकल्याण आयुक्त के कार्यालय में ठीया आंदोलन किया। समाज कल्याण आयुक्त ने विद्यार्थियों से बातचीत कर मंगलवार को छात्रावास में भेंट देने का आश्वासन दिया तो आंदोलन वापस लिया गया।

समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाया जानेवाला छात्रावास उमरी (मेघे) परिसर में है। शहर में अध्ययन के लिए आए सैकड़ों छात्र यहां रहते हैं। छात्रों को दो समय का पौष्टिक भोजन देना आवश्यक है, लेकिन तय मेन्यु के अनुसार सप्ताह में भोजन नहीं दिया जाता है। भोजन कम देकर सलाद नहीं दिया जाता है। सप्ताह में दो बार नॉनवेज भोजन देना आवश्यक है, लेकिन नॉनवेज बंद किया गया है। छात्रावास की मेस को राशन आपूर्ति करनेवाले व्यक्ति से लगातार संपर्क करने के बावजूद प्रतिसाद नहीं दिया गया। इस कारण तंग विद्यार्थियों ने समाजकल्याण आयुक्त कार्यालय में आंदोलन किया। आंदोलन में वैभव चाटे, नीलेश दारूंडे, प्रफुल मोहोड, श्रीकांत नगराले, सचिन जवादे, हंसराज गावंडे, वैभव वानखेडे अभिजीत कांबले, छोटू वासमवार सहित सैकड़ों छात्र शामिल हुए।

गौरतलब है कि दूर-दराज से आए विद्यार्थी इन छात्रावासों में प्रवेश लेते हैं। घर से दूर रह रहे इन विद्यार्थियों को कम से कम अच्छे भोजन की आस होती है लेकिन यहां पर मेन्यु के तहत भोजन नहीं दिए जाने से विद्यार्थी परेशान नजर आ रहे हैं।

Created On :   7 Dec 2024 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story