बगैर सील तोड़े टैंकर से डीजल चोरी करनेवाले शातिर चढ़े हत्थे

बगैर सील तोड़े टैंकर से डीजल चोरी करनेवाले शातिर चढ़े हत्थे
  • डीजल चुराकर बेचा करते थे आरोपी
  • 6 आरोपियों को गिरफ्तार
  • जब्त किया 71 लाख 62 हजार रुपए का माल

डिजिटल डेस्क, वर्धा. नागपुर रोड स्थित केलझर के मातोश्री लॉन पर टैंकर से डीजल चुराकर अवैध रूप से बिक्री करनेवाले गिरोह को रंगेहाथ धर दबोचा गया। इस कार्रवाई के तहत 71 लाख 62 हजार 700 रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया। कार्रवाई बुधवार सुबह की गई थी। इस प्रकरण में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सूत्रधार मंगेश चोरे फरार है। जानकारी के अनुसार अपराध दल को जानकारी मिली थी कि लॉन पर टैंकर से अवैध रूप से डीजल की चोरी की जा रही है। जिससे अपराध दल की टीम ने योजना बनाई। टैंकर क्रमांक एमएच 40 बीएल 9393 में दहेगांव से 20 हजार लीटर डीजल भरकर नागपुर रवाना हुआ था। टैंकर से डीजल चोरी होगा, ऐसी जानकारी मिलने से अपराध दल की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। ट्रक का चालक, क्लीनर और मंगेश चोरे के मैनेजर और मजदूर को डीजल की चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के पास से 71 लाख 62 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर रतनकुमार कवड़े, सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप कापडे, पु़लिस अमलदार रोशन निंबोलकर, सागर भोसले, अरविंद इंगोले, मंगेश आदे, मिथून जिचकार, मंगेश सोनटक्के, अभिषेख नाईक ने की।

सूत्रधार मंगेश चोरे फरार

केलझर गांव में डीजल चोरी का गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा था। उसका सूत्रधार मंगेश चोरे फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

चोरी का अनूठा तरीका

सभी आरोपी अनोखे तरीके से डीजल चोरी को अंजाम देते थे। टैंकर की सील न तोड़ते हुए सरीए से ऑइल का नॉब खींचकर प्लास्टिक की थैली लगा डीजल की चोरी करते थे। दूसरे लोगों को डीजल बेचा जाता था।

आरोपियों में शामिल

डीजल चोरी मामले में ताजबाग नागपुर निवासी शेख शकील शेख हैदर (52), दहेगांव गोसावी निवासी विनोद जयवंत देशमुख (45), चालक तुमसर निवासी परसराम घनश्याम दमाय (38), दहेगांव के नेहरू वार्ड निवासी कृतिक कैलास भगत (23), भंडारा निवासी क्लीनर रहीम अजीज खान, हिंगणी निवासी शेख शब्बीर शेख नाजीर (40) व सेलू के वार्ड नंबर 6 निवासी रहीम अजीज खान (52) के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Created On :   1 Jun 2023 2:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story