- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- चार घंटे में हुआ चोरी का पर्दाफाश,...
वर्धा: चार घंटे में हुआ चोरी का पर्दाफाश, नाबालिग को हिरासत में लेकर जब्त किया माल
- चोरी का पर्दाफाश
- चार घंटे में हुआ खुलासा
डिजिटल डेस्क, वर्धा. तलेगांव पुलिस थाना हद के भिष्णुर गांव में किराणा दुकान में सेंध लगाकर 32 हजार रुपए की नकद चोरी मामले का स्थानीय अपराध दल ने मात्र चार घंटे में पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने स्कूली छात्र को हिरासत में लेकर 29 हजार रुपए का माल जब्त किया। उक्त कार्रवाई 29 नवंबर को की गई। मिली जानकारी के अनुसार भिष्णुर निवासी राजेश रमेशप्रसाद उपाध्याय (51) का परिसर में किराणा दुकान है। प्रतिदिन सुबह 7 बजे दुकान शुरू कर रात 9 बजे बंद करते थे। दुकान में व्यवसाय के पैसे एक प्लास्टिक डिब्बे में रखकर हिसाब रजिस्टर में लिखते थे। दो दिन पूर्व उनकी पत्नी व पुत्री गांव गई। 29 नवंबर को दुकान खोला तथा दोपहर में नरेंद्र चौधरी के पुत्री के विवाह के लिए निकल गए। उस दिन दुकान व्यवसाय के 32 हजार रुपए प्लास्टिक डिब्बे में रखे थे। जो अज्ञात चोर ने चुरा लिए।
इस संदर्भ में तलेगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की गई। प्रकरण की गंभीरता समझते हुए पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने स्थानीय अपराध दल के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड़ को निर्देश दिए। जिससे एक टीम भिष्णुर में रवाना की गई। उक्त समय तलेगांव स्थित स्कूल में पढ़नेवाला तथा भिष्णुर निवासी छात्र अपनी आर्थिक हालत से अधिक पैसे खर्च करने की जानकारी मिली। जिससे पुलिस ने बालक को पिता के समक्ष भरोसे में लेकर पूछताछ की। उसने चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने उसके पास से नकद 29 हजार 650 रुपए जब्त किए।
Created On :   1 Dec 2023 6:45 PM IST