वर्धा: बेरोजगार युवाओं के साथ सुप्रिया सुले ने तले पकौड़े

बेरोजगार युवाओं के साथ सुप्रिया सुले ने तले पकौड़े
  • आंदोलन स्थल पर पहुंचीं सांसद ने सरकारी नीतियों पर जताया रोष
  • सुप्रिया सुले ने तले पकौड़े
  • बेरोजगार युवाओं के साथ पकौड़े तले

डिजिटल डेस्क, वर्धा. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बेरोजगार युवाओं के साथ पकौड़े तले। राज्य सरकार के सरकारी विभाग में किए गए ठेकाभर्ती का विरोध करते हुए स्पर्धा परीक्षा भर्ती कृति समिति की ओर से गांधी प्रतिमा इलाके में गत सात दिन से बेरोजगारों का आंदोलन चल रहा है। गांधी जयंती पर जिले के दौरे पर आईं राकांपा सांसद सुप्रिया सुले भी वहां पहुंची थी। उक्त समय खुद पकौड़े बनाकर सरकार का विरोध किया। रविवार से बेरोजगार युवक-युवतियों ने चाय, पकोड़े, चिवड़ा की चौपाटी लगाकर प्रदर्शन शुरू किया है। सोमवार को भी यह आंदोलन जारी रहा। इस दौरान बेरोजगार युवक, युवतियों ने सड़क पर बैठकर सरकार के विरोध में नारे लगाए। नीतेश कराले के नेतृत्व में 26 सितंबर को सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने सड़क पर उतरकर रोष जताया। इसके बाद गांधी चौक में धरना आंदोलन शुरू किया। इस दौरान बेराेजगार पकोड़ेवाला, मोदी चायवाला, रिकामटेकड़ा चिवड़ेवाला आदि कटआउट लगाए गए, लेकिन सुरक्षा की दृष्टिकोण तथा उपमुख्यमंत्री के जिले में होने के कारण पुलिस ने सोमवार सुबह यह कट आउट वहां से हटा दिए। दौरान दोपहर 12 बजे के करीब सांसद सुप्रिया सुले ने आंदोलनकारियों से मुलाकात की। पूर्व गृहमंत्री आशीष देशमुख के साथ खुद भी पकौड़े तलकर सरकार के जीआर का विरोध किया।

इस समय फिनिक्स करियर डेवलपमेंट अकादमी के संचालक नितेश कराले, युवक अकादमी के संचालक वाघमारे, संघर्ष अकादमी के संचालक अमित कावडकर मौजूद थे। आंदोलन में हर्षल वासनिक, पार्थ चिडे, रोहन आदेवार, मंगेश सोनकुसरे, साहिल शिवनकर, रोहण बावणे, प्रणव देवरे, शिवानी हजारे, प्राची ढोके, अजीत अरडे, आचल सावरबांदे, एकता ठोकर सहित बड़ी संख्या में वर्धा, यवतमाल, नागपुर, पुणे, चंद्रपुर, बारामती, भंडारा, गोंदिया से बेरोजगार शामिल हुए।

Created On :   3 Oct 2023 2:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story