वर्धा: गवाह पर सात युवकों ने किया जानलेवा हमला-हालत गंभीर, लॉन परिसर में हुई वारदात

गवाह पर सात युवकों ने किया जानलेवा हमला-हालत गंभीर, लॉन परिसर में हुई वारदात
  • आर्वी में महालक्ष्मी लॉन परिसर में हुई वारदात
  • हादसे में एक की मौत, तीन घायल
  • 12 दिन बाद दर्ज हुआ मामला

डिजिटल डेस्क, वर्धा. दोस्त के साथ हुई मारपीट मामले में गवाह बने युवक को ही सात युवकों ने मारपीट करते हुए चाकू से जानलेवा हमला किया। घटना 26 मार्च की दोपहर डेढ़ बजे के दौरान महालक्ष्मी लॉन आर्वी में हुई। इस हमले में गुरुनानक धर्मशाला निवासी शंकर प्रकाश वाघमारे (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। इस प्रकरण में सात युवाओं के खिलाफ आर्वी पुलिस ने धारा 307, 143, 147, 148, 149 भादवि, उपधारा 135 मुंबई पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार फरियादी शंकर प्रकाश वाघमारे के दोस्त आनंद काले के साथ गत कुछ दिनों पूर्व खुशाल कोहली, सौरव मुंजाडे, आदि दाहीर सहित अन्य एक युवक ने विवाद कर मारपीट की थी। जिसमें शंकर वाघमारे गवाह था। इस प्रकरण की शिकायत पुलिस थाना में की गई थी। 26 मार्च की दोपहर डेढ़ बजे के दौरान फरियादी डेकोरेशन का काम कर रहा था। दौरान उन्हें एक लड़के का फोन आया। डेकोरेशन का काम देना है, ऐसा कहकर मिलने के लिए बुलाया। फरियादी उनसेे मिलने के लिए महालक्ष्मी लॉन पहुंचा तब आरोपी आर्वी निवासी खुशाल उर्फ विक्की कोहली, सौरभ मुंजाड़े, आदि दाहीर, शुभम माने, छन्नु उर्फ संस्कार जयदेव, श्लोक सगणे, सुजल उर्फ टोबो धनगर वहां मौजूद थे। दौरान फरियादी को अचानक आनंद काले के प्रकरण में गवाह हाेने की बात कहकर मारपीट शुरू की। इस दौरान शुभम माने ने चाकू से पैर, सिने पर वार कर जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान आसपास के लोग जमा होने से सभी लड़के भाग गए। फरियादी को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस प्रकरण में फरियादी के बयान से आर्वी पुलिस ने सभी सात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है।

हादसे में एक की मौत, तीन घायल, 12 दिन बाद दर्ज हुआ मामला

उधर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारने से हुए भीषण हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई तथा तीन गंभीर रूप से घायल हुए। घटना पुलगांव पुलिस थाना अंतर्गत मोहीत धाबा परिसर में 14 मार्च की रात में हुई। इस प्रकरण में 12 दिनों बाद यानी 26 मार्च को पुलगांव पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 अ, 279, 337, 184 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया। मृतक की शिनाख्त शांतिनगर निवासी समीर अनिल लेंडे के तौर पर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च की रात साढ़े 12 बजे के दौरान समीर अनिल लेंडे अपने दोस्त सूरज राउत, गणेश भेंडारे, विक्की आत्राम के साथ कार क्रमांक एमएच 32 सी 5620 से पुलगांव से शांतिनगर वर्धा आ रहे थे। इस दौरान मोहीत धाबा परिसर में ट्रम क्रमांक एमएच 46 बीबी 1125 क्रमांक के चालक ने अपना वाहन तेज गति से चलाकर कार को टक्कर मारी। जिसमें कार चालक समीर लेंडे की मौत हो गई तथा सूरज राउत, गणेश भेंडारे, विकी आत्राम गंभीर रूप से घायल हुआ। इस प्रकरण में सावंगी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था। परंतु जांच-पड़ताल तथा प्राप्त रिपोर्ट के तहत पुलगांव पुलिस ने 26 मार्च को ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। आगे की जांच जारी है।


Created On :   28 March 2024 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story